Do’s and Don’ts latter : विदेश मंत्रालय ने बुधवार को डू और डॉन्ट का लेटर जारी किया है, जिसमें उन्होंने कर्मियों को समझाया है कि आप दफ्तर कैसे आएंगे और कैसा व्यवहार करेंगे। आपको जोर से हंसना है या फिर धीरे मुस्कुराना है, ऐसी कई बातें हैं जो इस लेटर में बताई गई है। तो चलिए जानते है कि विदेश मंत्रालय ने लेटर में क्या-क्या कहा है।
जोर से हंसने पर मनाही
विदेश मंत्रालय की ओर से इस लेटर में कहा गया है कि ऑफिस में आपको प्रॉपर फॉर्मल ड्रेस जैसे शर्ट, पैंट, ब्लेजर, शूज पहनकर ही आ सकते हैं। महिलाओं के लिए भी सैंडल या जूते पहनने की बात कही गई है। इसके अलावा आप जोर से हंस नहीं सकते और न ही उबासी ले सकते हैं। इस लेटर में लिखा गया है कि आप स्पोर्ट्स शूज, टी-शर्ट, डेनिम ये सब नहीं पहन सकते है।
साफ सफाई पर विशेष ध्यान
मंत्रालय ने स्टाफ को डेकोरम और ड्रेस कोड के संबंध में जो निर्देश जारी किए हैं उसमें ये भी कहा गया है कि अधिकारी अनावश्यक इधर-उधर न घूमें और सोफे पर बैठने की मनाही है। वहीं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। आपके नेल्स, कपड़े, शूज सभी कुछ साफ-सुथरें होने चाहिए और ऑफिस में हर वक्त आईकार्ड गले पर टंगा होना चाहिए।
अपनी सीट पर बैठकर उबासी लेने की मनाही
मिनिस्ट्री ने अपने आदेश में आगे कहा, कि ‘ऑफिस के अंदर कहीं पर भी इकट्ठा होकर जोर-जोर से हंसना, बात करना, ठहाके लगाना सख्त मना है। अपनी सीट में बैठकर उबासी नहीं लेना चाहिए। ऑफिस परिसर में स्मोकिंग करना प्रतिबंधित है। ऑफिस के अंदर सेक्युरिटी गार्ड और सीमा सुरक्षा बल के जवाब आपके आईडी कार्ड चेक कर सकते हैं इसमें किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेंगे।