वाराणसी। भदोही के औराई थानाक्षेत्र में रविवार की रात दुर्गापूजा पंडाल में हैलोजन की गर्मी से आग से 50 से अधिक लोग झुलस गए थे। इनमे से अभी तक 5 की मौत हो चुकी है। वाराणसी में एडमिट घायलों का हाल-चाल जानने के लिए CM YOGI के दूत के रूप में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, कबीरचौरा अस्पताल और सर सुन्दर लाल अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने आग से झुलसे लोगों के परिजनों से बात बातचीत की और डॉक्टर्स से जानकारी लेने के बाद उन्हें उच्च चिकित्सीय सेवा देना का निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु और औराई विधायक दीनानाथ भास्कर भी मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि औराई की घटना बहुत दुःखद है। घटना का पूरा संज्ञान मुख्यमंत्री जी ने लिया है। वाराणसी में इस समय 43 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें कबीरचौरा, सर सुन्दर लाल अस्पताल बीएचयू और पंडित दीन दयाल अस्पताल में मरीज एडमिट हैं। हम और पूरा प्रशासन लगा हुआ है। सभी मरीजों का समुचित इलाज किया जा रहा है। उन्होंने हमें इनका हाल-चाल लेने के लिए भेजा है। वाराणसी के बाद हम भदोही भी जायेंगे और वहां भी जिन लोगों का इलाज चल रहा है उनसे मिलेंगे। कुछ को प्रयागराज भी भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि अभी तक 5 लोगों की इस हादसे में झुलसने के बाद मृत्यु हो चुकी है। हमारी प्राथमिकता है कि किसी की मौत न होने पाए और इसके लिए हम प्रयासरत हैं।