वाराणसी। भदोही के औराई थानाक्षेत्र में रविवार रात हुए दुर्गापूजा पंडाल में अग्निकांड में 50 से अधिक लोग झुलस गए। इनके झुलसने के बाद फ़ौरन वहां से वाराणसी सर सुन्दर लाल अस्पताल के लिए घायलों को रेफर किया जाने लगा। ऐसे में CP A Satish Ganesh के नेतृत्व में वाराणसी पुलिस ने औराई से वाराणसी अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया और मरीजों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस कमिश्नर स्वयं रात 3 बजे तक अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह के साथ मौके पर मुस्तैद रहे। पुलिस कमिश्नर लगातार अस्पताल के डॉक्टर्स से जानकारी लेते रहे और मरीजों को कबीरचौरा अस्पताल के बर्न वार्ड में भी रेफर कराया। इसके अलावा कुछ समाजसेवी भी घायलों की सेवा में लगे रहे जिसमे काशी के कबीर अमन भी अपने साथी के साथ कबीरचौरा अस्पताल में देर रात से मुस्तैद रहे।
देखें तस्वीरें









