Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsMBBS Study In Hindi : देश में पहली बार हिंदी में होगी मेडिकल...

MBBS Study In Hindi : देश में पहली बार हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई, अमित शाह ने किया तीन किताबों का विमोचन

spot_img
spot_img
spot_img

MBBS Study In Hindi : देश में पहली बार मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ मध्य प्रदेश से किया। इस अवसर पर अमित शाह ने MBBS प्रथम वर्ष की तीन हिंदी पुस्तकों का विमोचन किया। उनके नाम एनाटॉमी, फिजियोलॉजी एवं बायो केमिस्ट्री हैं। इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि आज मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो रही है, कुछ समय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में शुरू की जाएगी।

97 डॉक्टरों ने अंग्रेजी किताबों का हिंदी में किया ट्रांसलेशन

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय ने इस पहल की शुरुआत कई सालों पहले की थी। देश में यह पहली बार है कि एमबीबीएस की पाठ्यपुस्तकें हिंदी में प्रकाशित हुई हैं। अमित शाह ने जिन तीन पुस्तकों का भोपाल में विमोचन किया, उनके नाम एनाटॉमी, फिजियोलॉजी एवं बायो केमिस्ट्री हैं, जिसे 97 डॉक्टरों की एक टीम ने प्रचलित अंग्रेजी पुस्तकों का हिंदी में ट्रांसलेशन किया है। इस दौरान अमित शाह के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पुस्तकों का विमोचन किया।

पीएम मोदी वैश्विक मंचों पर हिंदी भाषा में देते हैं भाषण

इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के किसी भी मंच पर जाते हैं तो वे हिंदी भाषा में भाषण देते हैं। हिंदी भाषा में पीएम मोदी का संबोधन देश के करोड़ों भारतीयों को अपनी भाषा पर गौरव को बढ़ाता है। इस दौरान अमित शाह ने नेल्सन मंडेला का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था यदि व्यक्ति से उसकी मातृभाषा में बात करें तो वह बात उसके दिल में पहुंचती है। दुनियाभर के शिक्षाविदों ने मातृभाषा में शिक्षा को महत्व दिया है।

आज का दिन भारत के शिक्षा क्षेत्र में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा

शाह ने आगे कहा कि मुझे गर्व होता है कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने देश में सबसे पहले मेडिकल शिक्षा हिंदी भाषा में शुरू कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है यह दिन स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा।

हिंदी पाठ्यक्रम की शुरुआत कर भाजपा ने रचा इतिहास

अमित शाह ने कहा कि तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा में हिंदी पाठ्यक्रम की शुरुआत कर भाजपा सरकार ने इतिहास रचा है। सरकार के इस प्रयास ने उन्हें भी जवाब दिया है, जो इस कदम को असंभव बता रहे थे। उन्होंने कहा कि मातृभाषा में मध्य प्रदेश सरकार की इस अभिनव पहल के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार को हार्दिक बधाई। राज्य सरकार की इस पहल से देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल