कोलकाता। मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन (Manipur Governor La Ganeshan) को सोमवार को बंगाल का नया राज्यपाल बनाया गया। वे मणिपुर के भी राज्यपाल हैं। उन्हें बंगाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव ने उन्हें उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बंगाल विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, राज्य की महिला व शिशु कल्याण मंत्री डा. शशि पांजा समेत अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे।

बता दें कि जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को राजग की ओर से उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद उन्होंने बंगाल के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसे बाद से यह पद खाली हुआ है। उसके बाद गणेशन को मणिपुर के साथ बंगाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

शपथ समारोह के अवसर पर सीएम ममता बनर्जी उपस्थित थीं, उन्होंने नये राज्यपाल का स्वागत किया, लेकिन बीजेपी के नेता और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को आमंत्रण नहीं भेजा गया था, इसे लेकर विवाद पैदा हो गया है।

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जगदीप धनखड़ का पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पद से त्यागपत्र स्वीकार कर लिया था और मणिपुर के राज्यपाल को नियमित व्यवस्था होने तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के तौर पर उन्हें अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था।