पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को संकेत दिया कि बुधवार को मंत्रिमंडल में एक बड़ा फेरबदल हो सकता है, जिसमें कई दिग्गज अपना मंत्री पद खो सकते हैं। ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मीडिया में खबरें चल रही हैं कि आज मंत्रिमंडल पूरी तरह बदली जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, बंगाल सीएम ने कहा कि मंत्रिमंडल में थोड़ा फेरबदल करना होगा।
मैं अकेले कितने विभाग संभालू
उन्होंने आगे कहा कि पार्थ जेल में हैं, सुब्रत दा, साधन दा की मृत्यु हो गई है. ऐसे में पार्थ का मंत्रालय मेरे पास हैं, मैं अकेले कितने विभाग संभालू? फिलहाल बहुत से विभाग खाली पड़े हैं. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि हम 4-5 मंत्रियों को दल के काम में लगाएंगे और 3-4 नयए लोगों को लाया जायेगा. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि परसों कैबिनेट में फेरबदल किया जाएगा।
बंगाल सीएम ने इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य के 7 नए जिलों की घोषणा भी की। कैबिनेट फेरबदल के बारे में उन्होंने कहा कि ये कोई बड़ा उलटफेर नहीं बल्कि छोटे बदलाव होंगे।