पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर गुरुवार को दिल्ली पहुंची। उन्होंने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपने राज्य के लिए जीएसटी बकाया समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। यह मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा सकते हैं क्योंकि पश्चिम बंगाल में ईडी ने टीचर भर्ती घोटाले में उनके मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया। सूत्रों के मुताबिक कि तृणमूल कांग्रेस नेता शाम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर सकती हैं।
ममता ने पीएम मोदी से केंद्र सरकार की ओर पश्चिम बंगाल के लिए अलग-अलग योजनाओं के लिए बकाया 100,968.44 करोड़ रुपये की मांग की। पीएम से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी उनके आवास से रवाना हो गईं। पीएम और ममता की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कुछ लोग इसे राजनीतिक सेटिंग करार दे रहे हैं तो कुछ लोग शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी की कार्रवाई का डर बता रहे हैं।
वहीं इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस पार्टी ने निशाना साधते हुए कहा, टीएमसी के टॉप लीडर्स के खिलाफ सीबीआई और ईडी की कार्रवाई के बीच ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा मैच फिक्सिंग का हिस्सा है।