Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsराष्ट्रपति मुर्मू को लेकर TMC मंत्री के बयान पर Mamata Banerjee ने...

राष्ट्रपति मुर्मू को लेकर TMC मंत्री के बयान पर Mamata Banerjee ने मांगी माफी, कही ये बात….

spot_img
spot_img
spot_img

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य के मंत्री अखिल गिरि द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए माफी मांगी है। सीएम ममता ने कहा कि यदि भविष्य में इस तरह के बयान देते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि झूठी बातें कही जा रही हैं और बंगाल के खिलाफ साजिश रची जा रही है।

CM ममता ने कही ये बात

ममता बनर्जी ने संवाददाताओं कहा कि “मैं किसी व्यक्ति के बाहरी सौंदर्य पर विश्वास नहीं करती हूं। केवल बाहर से दिखने में कुछ नहीं होता है, वह बहुत ही अच्छी हैं। अखिल ने अन्याय किया है, मैं निंदा करती हूं। मेरे विधायक के बयान के लिए दुखी हूं और माफी मांगती हूं। मेरा राष्ट्रपति के प्रति बहुत सम्मान है। पीएम हो या राष्ट्रपति मैं किसी पर व्यक्तिगत रूप से कुछ नहीं बोलती हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें चेतावनी दी गयी है। पार्टी ने भी निंदा की है, यदि भविष्य में कोई घटना घटेगी, तो कार्रवाई करेंगे।

बता दें कि अखिल गिरि के द्रोपदी मुर्मू के खिलाफ बयान के बाद पूरे राज्य में प्रदर्शन हो रहा है और सीएम ममता बनर्जी ने पहली बार इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है। इस बीच, भाजपा ने राजभवन जाकर मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की।

शुभेंदु अधिकारी पर बोला हमला

इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जाता है। वह सही नहीं है। तीन साल के बच्चे के जन्मदिन को लेकर राजनीति की जाती है, आदिवासी महिला पर कटाक्ष किया जाता है।

उन्होंने कहा कि अभी सत्ता में हैं, जब सत्ता में नहीं रहेंगे, तो देखेंगे। बंगाल में रहकर बंगाल के खिलाफ बातें की जा रही है, दिल्ली को बंगाल को पैसा नहीं देने की बात कह रहे हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल