दिल्ली में शराब नीति पर जारी सियासत के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर आज विधायकों (MLA) की बैठक बुलाई गई थी, जो अब खत्म हो चुकी है। इस बैठक में 53 विधायक शामिल हुए। इसके बाद सीएम केजरीवाल अपने सभी विधायकों के साथ राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम मर सकते हैं, बिक नहीं सकते। साथ ही बीजेपी पर जमकर हमला बोला कहा, बीजेपी का टारगेट 40 विधायक तोड़ने का था। हमारे विधायकों को 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया। हम मर सकते हैं, बिक नहीं सकते। मनीष सिसोदिया को भी सीएम पद का ऑफर दिया गया, हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा है।
आप का दावा- सभी विधायक संपर्क में
आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि सभी विधायकों से संपर्क हो गया है। सुबह मीटिंग से पहले आम के प्रवक्ताओं की ओर से कहा गया था कि कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने कहा है कि 53 विधायक बैठक में मौजूद हैं, एक और अभी थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं. आठ विधायक दिल्ली से बाहर हैं। इनमें सत्येंद्र जैन जेल में हैं, मनीष सिसोदिया हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं। वहीं स्पीकर राम निवास गोयल अमेरिका में हैं. जो विधायक दिल्ली से बाहर हैं वे सभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।
आप के विधायकों ने क्या आरोप लगाए हैं
आप के चार विधायकों ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेस में आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उन्हें 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। उनका कहना था कि उन्हें कहा गया है कि अगर वो बीजेपी में नहीं आए तो उनके खिलाफ भी मनीष सिसोदिया की तरह सीबीआई और ईडी के फर्जी केस किए जाएंगे। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना था कि आप के विधायक अजय दत्त, संजीव झा, सोमनाथ भारती और कुलदीप कुमार से बीजेपी नेताओं से संपर्क साधा है।
इस आरोपों के बीच आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बीच पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व का अपने कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पाया है. उसे डर सता रहा है कि बीजेपी उसके विधायकों को न तोड़ ले। बुधवार शाम को हुई आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक में तय किया गया था कि विधायकों की बैठक बुलाई जाए।
मनीष सिसोदिया ने क्या आरोप लगाए थे
सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उन्हें पार्टी तोड़ने पर मुख्यमंत्री बनाने और सभी मामलों को खत्म करने का ऑफर दिया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था,”मेरे पास भाजपा का संदेश आया है-“आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ. सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूँगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं.जो करना है कर लो.”हालांकि बीजेपी ने मनीष सिसोदिया के आरोपों को नकार दिया था। पार्टी ने उस व्यक्ति का नाम बताने को कहा था कि जिसने संपर्क किया था।
सौरव भारद्वाज ने बैठक के बाद कहा, ‘जैसा कि आपको जानकारी है कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया था, कुछ दिनो से भाजपा के प्रवक्ता ये आरोप लगा रहे थे कि दिल्ली में बहुत बड़ा आबकारी घोटाला हुआ है, जैसा भाजपा नेताओं ने सीबीआई की बात की, वैसा ही उनके खिलाफ सीबीआई ने 1 पन्ने की सूत्रों के हवाले से मुकदमा दर्ज किया। मनीष सिसोदिया के घर, गांव और 31 जगहों पर छापा मारा लेकिन कुछ नहीं मिला, फिर उनकी गिरफ्तारी की बात कही।