पिछले महीने राजस्थान के उदयपुर में हुए दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के मामले में एनआईए ने रविवार को सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि, आरोपी की पहचान उदयपुर निवासी फरहाद मोहम्मद शेख (31) के रूप में हुई है। एनआईए ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति मामले के मुख्य आरोपियों में से एक रियाज अटारी का करीबी सहयोगी था और उसने दर्जी कन्हैयालाल की हत्या की साजिश में शामिल था।
एनआईए ने फरहाद मोहम्मद शेख को किया गिरफ्तार
बता दें कि 46 साल के दर्जी कन्हैयालाल का पिछले महीने उदयपुर में दो मुस्लिम लोगों ने सिर कलम कर दिया था। साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर कहा कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए ऐसा किया। एक वीडियो क्लिप में एक कथित हमलावर को कहते सुना जा सकता है कि उसने एक आदमी का सर कलम कर दिया है। साथ ही उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी धमकी देते हुए कहा कि ये छुरा उन तक भी पहुंचेगा।
दर्जी कन्हैयालाल की हत्या से पूरे देश में भारी आक्रोश
वीडियो के अनुसार जब दर्जी कन्हैयालाल नाप लेकर लिख रहा था, उसी दौरान रियाज ने अचानक धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए और बाद में एक और वीडियो में उन्होंने अपराध करने की पुष्टि की इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को घटना के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। कन्हैयालाल की हत्या से पूरे देश में भारी आक्रोश फैल गया था।