Twitter Blue Tick : टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने अभी हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदा है। वहीं ट्विटर की बागडोर मस्क के हाथ में आते ही उन्होंने कई बदलाव किए हैं। इसके बाद ऐसी खबर सामने आई है कि ट्विटर पर ब्लू टिक वैरीफाइड यूजर्स को अब चार्ज देना हो सकता है, लेकिन इस खबर को लेकर आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajiv Chandra Shekhar) ने यह स्पष्ट किया कि ट्विटर की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
चार्ज लगने को लेकर आईटी मंत्री ने कही ये बात
बता दें कि, ट्विटर (Twitter) द्वारा वेरिफिकेशन के बाद जारी किए जाने वाले बैज ‘ब्लू टिक’ के लिए हर महीने 20 अमेरिकी डॉलर का चार्ज लेने की खबरों पर सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
इस खबर की ट्विटर ने नहीं की पुष्टि
चंद्रशेखर ने कहा, ‘इस खबर की ट्विटर ने पुष्टि नहीं की है, किसी ने इस खबर को चलाया है। इसपर कोई भी टिप्पणी ट्विटर से वास्तविक स्थिति जानने के बाद ही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मैं अनुमान के आधार पर हस्तक्षेप नहीं कर सकता।
बात दें कि मंत्री से उन खबरों पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया था, जिनके अनुसार ट्विटर अपने यूजर्स की पहचान की पुष्टि करने वाले प्रतिष्ठित ‘ब्लू टिक मार्क’ के लिए शुल्क लेने पर विचार कर रहा है।
एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया पूरा
बता दें कि इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला इंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एलन मस्क ने शुक्रवार को 44 अरब डॉलर में ट्विटर का ऑफिशल तौर पर मालिक बन गए है। सरकार ने यह स्पष्ट किया कि वह भारतीयों के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट सुनिश्चित करने में सोशल मीडिया कंपनियों को भागीदार के रूप में देखती है।