एक बार फिर आम जनता को महंगाई का झटका लगेन वाला है। दरअसल, एक बार फिर 14.2 kg वाले घरेलू रसोई गैस की कीमतों में इजाफा हुआ है। इनकी कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। बढ़े हुए दाम आज से लागू हो गए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर (Delhi LPG Price) 1053 रुपये प्रति सिलेंडर के रेट पर मिलेगा।
वहीं 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के कीमतों में भी इजाफा हुआ है। इसके दाम में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई है। आइए जानते हैं आपके शहर में घरेलू सिलेंडर का रेट (सभी कीमतें रुपये में)
दिल्ली: 1053
मुंबई: 1053
कोलकाता: 1079
चेन्नई: 1069
लखनऊ: 1091
जयपुर: 1057
पटना: 1143
इंदौर: 1081
अहमदाबाद: 1060
पुणे: 1056
गोरखपुर: 1062
भोपाल: 1059
आगरा: 1066
दूसरी तरफ 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाये गये हैं। इसकी कीमत में 8.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम की गई है, हालांकि, यह राहत बहुत ज्यादा नहीं है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 198 रुपये कम किये गए थे जो कि बड़ी राहत थी. उस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2021 रुपये हो गये थे, लेकिन अब 8.50 रुपये और घटने से कीमत 2012 रुपये के करीब आ जाएगी।
*