अब इंडियन आर्मी (India Army) दुश्मन के ड्रोन को मार गिराने के लिए किसी हथियार का वहीं बल्कि चील का इस्तेमाल करेगी। भारत और अमेरिका के बीच उत्तराखंड के औली में चल रहे युद्धाभ्यास के दौरान भारतीय सेना ने अपने खास प्रशिक्षित चील ‘अर्जुन’ को भी दिखाया। बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय सेना चीलों का इस्तेमाल दुश्मन के ड्रोन को नष्ट करने के लिए करेगी।
दुश्मन के ड्रोन को खोजकर मार गिराएगा
युद्धाभ्यास के दौरान अर्जुन नाम के चील के सामने सेना ने एक ऐसी स्थिति पैदा की जिसमें ये दुश्मन के ड्रोन को खोजकर मार गिराए। इस प्रक्रिया में एक चील और एक ट्रेंड कुत्ते का इस्तेमाल किया गया। इसमें ड्रोन की आवाज सुनकर कुत्ते ने सेना को अलर्ट किया, जबकि चील ने दुश्मन के ड्रोन की लोकेशन की पहचान की और उसे हवा में ही नष्ट कर दिया।
कुत्तों के साथ अब इन ट्रेंड चीलों का भी इस्तेमाल
इस लेकर सेना के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना सैन्य अभियानों के लिए कुत्तों के साथ-साथ अब इन ट्रेंड चीलों का भी इस्तेमाल कर रही है। सुरक्षा की ये प्रणाली सेना को पंजाब और जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से आने वाले ड्रोन के खतरे से निपटने में सहायता करेगी। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब पाकिस्तान की तरफ से आने वाले ड्रोन ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब में ड्रग्स, बंदूकें और पैसे की खेप गिराई है।
बता दें कि, बीते 24 नवंबर को, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सांबा जिले में एक पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों और इंडियन करेंसी की एक खेप बरामद की थी। औली में चल रहे युद्धाभ्यास के दौरान सेना के जवानों ने एमआई-17 हेलीकॉप्टर से ऑपरेशन को अंजाम दिया। संयुक्त अभ्यास के दौरान भारतीय सेना ने सैनिकों के निहत्थे युद्ध कौशल का भी प्रदर्शन किया।