Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsIND vs ENG 1st ODI: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट...

IND vs ENG 1st ODI: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से दी मात, रोहित शर्मा ने किया शानदार प्रदर्शन

spot_img
spot_img
spot_img

भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG 1st ODI) के पहले मैच में 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया और इंग्लैंड को 110 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन ने दमदार बैटिंग करते हुए भारत को जीत दिलाई।

केनिंग्टन ओवल मैदान पर मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की पारी महज 25.2 ओवर में 110 रन पर सिमट गई। इसके बाद भारत ने रोहित शर्मा के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 18.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पेसर जसप्रीत बुमराह ने दमदार खेल दिखाया और 19 रन देकर 6 विकेट झटके। यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनके अलावा पेसर मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रन बनाए। उन्होंने 58 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े। रोहित और शिखर धवन ने मिलकर अविजित शतकीय साझेदारी भी की। धवन ने ब्रायडन कार्स की गेंद पर विजयी चौका जड़ा। धवन 54 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद लौटे, उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े।

कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रायडन कार्स के पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर अपने वनडे करियर का 45वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ओवर में कुल 2 छक्के और 1 चौका लगाया जिससे 18 रन बने। इससे पहले रोहित ने डेविड विली और क्रेग ओवरटन पर भी छक्का लगाया। रोहित ने कार्स के पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर भी लंबा छक्का जड़ा। रोहित और शिखर धवन के बीच वनडे में 18वीं बार शतकीय साझेदारी पूरी हुई।

इससे पहले बुमराह के कमाल की बदौलत भारत ने इंग्लैंड की पारी 25.2 ओवर में महज 110 रन पर समेट दी। पिच पर घास को देखते हुए रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और बुमराह की अगुआई में भारतीय तेज गेंदबाजों ने इसे सही साबित कर दिखाया। बुमराह ने 7.2 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट लिए।

बुमराह इंग्लैंड में किसी वनडे मैच में पांच या अधिक विकेट लेने वाले भारत के पहले पेसर बन गए। भारत के खिलाफ इंग्लैंड का यह न्यूनतम स्कोर भी रहा. गेंद बढिया स्विंग और सीम ले रही थी जिससे बुमराह और मोहम्मद शमी और खतरनाक नजर आए। शमी ने 7 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा को 1 विकेट मिला।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल