ब्रिटिश पीएम (PM) की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) सबसे आगे चल रहे हैं और इसी के साथ उन्होंने अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। चौथे राउंड की वोटिंग में उन्हें 118 वोट मिले। वहीं पूर्व समानता मंत्री केमी बैडेनोच पीएम की रेस से बाहर हो गई हैं। उन्हें 59 वोट मिले, जिससे दौड़ में केवल तीन उम्मीदवार रह गए।
कारोबार मंत्री पेनी मोर्डौंट 92 और विदेश मंत्री लिज ट्रस को 86 वोट मिले हैं। अब अगले राउंड में सुनक, पेनी मोर्डौंट और लिज ट्रस के बीच मुकाबला होगा। गुरुवार तक केवल दो उम्मीदवार अंतिम सूची में जगह बनाएंगे।
बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री सुनक को सोमवार को हुए तीसरे राउंड की वोटिंग में 115 वोट मिले थे। वहीं दूसरे राउंड में 101 और पहले राउंड में 88 वोट मिले थेय़ सुनक सभी चरणों में टॉप पर रहे हैं.