Bihar : बिहार के जहानाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक विवाहिता ने अपने पति की दिनदहाड़े जमकर धुनाई कर दी। इस घटना को देख आसपास लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। यह मामला पटना गया रेल खण्ड के कोर्ट हॉल्ट स्टेशन का है। दरअसल, शेखपुरा जिला के रहने वाले विवाहिता का आरोप है कि पति ने उसे प्यार के जाल में फंसाकर शादी की और अब धोखा दे दिया। चलिए जानते है कि आखिर पूरा मामला क्या है…
ये है पूरा मामला
दरअसल, शेखपुरा जिला के रहने वाली विवाहिता की जान-पहचान मिस कॉल के माध्यम से बेला के रहने वाले मनोहर से हुई। जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी रचा ली। शादी के पहले मनोहर ने खुद को अविवाहित बताया था, लेकिन बाद में जब वह पत्नी को दिल्ली से अपने घर बेला ले गया तो वहां उसकी पहले से एक पत्नी थी और बच्चे भी थे। इस कारण गुस्साई महिला ने अपना आपा खो दिया और दिनदहाड़े पति को पकड़ कर थप्पड़ के बाद चप्पल से धुनाई कर दी।
पति के धोखेबाजी से गुस्साई पत्नी ने की धुनाई
बता दें कि दूसरी पत्नी व बच्चे देख महिला आग बबूला हो उठी, जिसके बाद में दोनों में तकरार बढ़ गई और तलाक देने के लिए दोनों लोग कोर्ट में आए, लेकिन पति कोर्ट में समय पर नहीं पहुंच पाया। खोजबीन में जुटी पत्नी को पति कोर्ट स्टेशन के बाहर नजर आया, जिसके बाद विवाहिता ने अपना आपा खो दिया और सरेआम उसे पकड़कर जमकर धुनाई करना शुरू कर दिया।
स्थानीय लोगों ने कराया मामला शांत
बता दें कि पति पहले पत्नी के चंगुल से बच निकला, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने झुंड बनाकर उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने पर लोगों ने उसके पति को पत्नी को सौंप दिया। जिसके बाद उसकी खूब धुनाई हुई। इस घटना के दौरान काफी भीड़ लग गई थी। बाद में स्थानीय लोगों की पहल से मामला को शांत कराया गया।