Russia Ukraine News : यूक्रेन की राजधानी कीव से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के गृह मंत्री समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना कीव के ब्रोवेरी शहर में हुई है। यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस घटना में किसी की साजिश हो सकती है।
घायलों में 10 बच्चे भी शामिल
हेलीकॉप्टर कीव क्षेत्र में नर्सरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वहीं 22 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें 10 बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूक्रेन की सुरक्षा एक्सपर्ट मरिया अवदीवा ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हादसे में यूक्रेन के आंतरिक मामलों के उप मंत्री की मौत हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो इस दुखद घटना में गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की समेत तीन मंत्रियों के मरने की खबर है।
बिल्डिंग पर गिरा हेलीकॉप्टर
कीव के जिस इलाके में हेलीकॉप्टर गिरा वहां शहर की बड़ी बिल्डिंग्स मौजूद हैं जिस इमारत पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ वहां भयंकर आग की लपटे देखने को मिली और पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई। ऐसी आशांका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है। वहीं कीव के गर्वनर का कहना है कि जहां पर यह हादसा हुआ वहां कई बच्चे मौजूद थे, फिलहाल मरने वालों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
बता दें कि इस दुर्घटना का अब तक कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चला है, इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।