Covid-19 News: दुनिया के कई देशों में एकबार फिर से कोराना महामारी(Covid-19) बड़ी तेजी से अपने पांव पसार रही है, जिसके बाद से भारत सरकार सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Dr Mansukh Mandaviya) ने बुधवार को देश में कोरोना के मुद्दे पर अफसरों और एक्सपर्ट के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने सतर्कता और निगरानी बनाए रखने को कहा।
टेस्टिंग और Surveillance बढ़ाने के निर्देश
बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री की ओर से कहा गया है कि बूस्टर डोज के लिए मुहिम तेज की जाएगी। फ़िलहाल बूस्टर डोज का कवरेज सिर्फ 27% है। टेस्टिंग और Surveillance बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहने
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर हर हफ्ते समीक्षा बैठक होगी। त्योहार और पार्टी पर फिलहाल कोई प्रतिबंध नहीं है. हालांकि, पहले से किसी बीमारी से जुझ रहे बुजुर्गों को बूस्टर डोज लेने की सलाह दी गई है।
देश में कोरोना टेस्टिंग पर्याप्त मात्रा में हो रही है
नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि केवल 27-28% लोगों ने एहतियाती खुराक ली है। हम अन्य लोगों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हैं कि वे एहतियाती खुराक लें। एहतियाती खुराक अनिवार्य है और सभी के लिए निर्देशित है। साथ ही उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क जरूर लगाए। उन्होंने कहा कि खासकर अधिक आयु वाले लोग मास्क जरूर पहने। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना टेस्टिंग पर्याप्त मात्रा में हो रही है। बीच-बीच मे स्वास्थ्य मंत्रालय निर्णय लेगा कि क्या और कदम उठाए जाने हैं और इसके लिए बैठकें होती रहेंगी। डॉ. पॉल ने बताया कि जोनोमिक सर्विलांस के बाद सितंबर में BF.7 वेरिएंट तीन बार भारत में पाया गया था। उन्होंने कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है पर सतर्कता जरूरी है।
इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग, औषध विभाग, जैवप्रौद्योगिकी विभाग और आयुष विभाग के सचिवों के अलावा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल और राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा भी शामिल हुए।
यूपी सरकार ने भी प्रदेश में किया अलर्ट जारी
चीन में फिर से कोविड (Covid-19) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (UP Deputy Chief Minister Brijesh Pathak) ने भी प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग जांच से लेकर इलाज तक की व्यवस्था शुरू करें। एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी जाए। संक्रमण प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे लोगों की जांच कराई जाए। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए, जिससे वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश के सभी सीएमओ और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
खबर के अनुसार, विदेश से आने वाली फ्लाइट्स को लेकर फिलहाल कोई एडवायजरी जारी नहीं की गई है।