India vs Australia T20 Series : आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। अभी हाल ही में एक वीडियो काफी चर्चा में है। जिसे लोग काफी पसंद करे रहे है। दरअसल यह वायरल वीडियो इंडिया क्रिकेट टीम के प्लेयर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और विराट कोहली (Virat Kohli) का है। जिसमें इनका डांस करते हुआ Video सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है।
दरअसल ये वीडियो टी20 वर्ल्ड कप से पहले का है। बता दें कि इंडिया टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया ने प्रैक्टिस भी करनी शुरू कर दी है। इस मैच से पहले ही हार्दिक पांड्या और विराट कोहली का डांस करते वीडियो सामने आया।
हार्दिक ने वीडियो के साथ दिया ये मजेदार कैप्शन
ये वारयल भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ियों चश्मा लगाए हुए हैं। दोनों ही खिलाड़ियों के डांस स्टेप ने सभी का दिल जीत लिया है। इन दोनों का ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हार्दिक पांड्या ने इसके कैप्शन में लिखा है कि क्या आप हमें जानते हैं?
बता दें कि इस वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके है। साथ ही लोग इसपर एक से एक मजेदार कंमेट कर रहे है।
बता दें कि, भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सीरीज बहुत ही अहम मानी जा रही है।