Gujarat ATS Raid : देश विरोधी गतिविधि को रोकने के लिए गुजरात एटीएस (Gujarat ATS Raid) ने जीएसटी विभाग के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि 11-12 नवंबर की रात सूरत, अहमदाबाद, जामनगर, भरूच और भावनगर जैसे लगभग 13 जिलों में 150 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान अलग-अलग जिलों से 65 लोगों को गुजरात एटीएस की ओर से गिरफ्तारी की गई है।
इस कार्रवाई में एसओजी और स्थानीय पुलिस भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विदेशों से पैसा भारत लाने पर कर चोरी और फर्जी बिलों के नाम पर धन के लेन-देन को लेकर यह जांच की जा रही थी। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सूरत पुलिस ने भी लगभग 500 करोड़ रुपये के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया था। उस समय 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
दरअसल शुक्रवार को इनकम टैक्स विभाग ने भी गुजरात के कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। आईटी डिपार्टमेंट के राजकोट, भुज और गांधीधाम में कई बड़े बिजनेस हाउसों से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी से हड़कंप मच गया था। ये छापेमारी रीयल स्टेट और फाइनेंस ब्रोकर के बिजनेस से जुड़े लोगों के यहां की गई थी।