Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsखुशखबरी : अब ट्रेन की टिकट कैंसिल कराने पर Account में वापस...

खुशखबरी : अब ट्रेन की टिकट कैंसिल कराने पर Account में वापस आ जाएगा पूरा पैसा, जान लें ये नियम…

spot_img
spot_img
spot_img

रेलवे (Railway) को देश की लाइफलाइन कहा जाता। हर रोज ट्रेन (Tarin) से बड़ी संख्या में यात्री सफर (Travel) करते हैं। भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार काम कर रहा है। वहीं रेलवे के कई ऐसे नियम होते जो समय-समय पर बदलते रहते है, या कभी-कभी ऐसा होता है। जिसके बारे में हमें नहीं पता चल पाता, जिस कारण हमारा नुकसान हो जाता है। लेकिन आज हम आपको रेलवे के एक ऐसे नियम की जानकारी देने देने जा रहे है, जो आपके लिए बड़े काम की है।

अगर आपने कहीं जाने के लिए अपना रिजर्वेशन करा रखा है और अचानक से आपका प्लान किसी कारण से कैंसिल (Cancel) हो गया या बदल गया। तो फिर ये खबर आपके काम की है, क्योंकि अब से ट्रेन का टिकट कैंसिल कराने पर आपके खाते में पूरे पैसा वापस आ जाएंगे। लेकिन रेलवे की ओर से इसके लिए खास नियम बनाए गए हैं तो आप टिकट कराने से पहले इन नियमों के बारे में जरूर जान लिजिए। तो चलिए जानते हैं कि किस स्थिति में टिकट कैंसिल कराने पर आपके खाते में पूरा पैसा आ जाएगा….

AC क्लास के क्या हैं नियम

अगर आप एसी क्लास या फिर एग्जिक्युटिव क्लास के टिकट को 48 घंटे पहले कैंसिल कराते हैं तो आपके टिकट की राशि में से 240 रुपये काट लिए जाते हैं। इसके अलावा अगर आपने एसी-2 टियर का टिकट करा रखा है तो इस स्थिति में आपके टिकट की राशि में से 200 रुपये कट जाएंगे। वहीं, एसी 3 टियर में टिकट कराने पर आपके टिकट की राशि में से 180 रुपये काट लिए जाते हैं और बकाया राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

स्लीपर क्लास में कितनी राशि होती है कट

इसके अलावा अगर आपने स्लीपर क्लास का टिकट करवा रखा है और आप उस टिकट को किसी कारण वश 48 घंटे पहले रद्द कराते हैं तो इस स्थिति में आपके टिकट की राशि में से 120 रुपये चार्ज के काट लिए जाते हैं। वहीं, सेकेंड क्लास में सिर्फ 60 रुपये कैंसिलेंशन चार्ज के रूप में लिए जाते हैं।

किस स्थिति में वापस मिलेगा पूरा पैसा?

इसके अलावा अगर ट्रेन अपने तय समय से तीन घंटे से ज्यादा देर होती है और इस स्थिति में आप अपनी टिकट को रद्द कराते हैं तो आपके खाते में टिकट की राशि के पूरे पैसे मिलते हैं। इस स्थिति में रेलवे आपसे किसी भी तरह का चार्ज नहीं वसूलता है। वहीं, इसके अलावा वेटिंग लिस्ट में टिकट होने की स्थिति में अगर आप ट्रेन के रवाना होने के 30 मिनट पहले टिकट रद्द करवाते हैं तो भी आपको पूरी राशि मिल जाती है।

जानें किस स्थिति में कट जाता है आधा पैसा?

इसके अलावा अगर आप अपनी कंफर्म टिकट को ट्रेन के रवाना होने से 48 से 12 घंटे के बीच में कैंसिल कराते हैं तो उस स्थिति में आपके टिकट में 25 फीसदी राशि काट कर बकाया अमाउंट आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसके अलावा अगर आप 12 से 14 घंटे के बीच में टिकट रद्द कराते हैं तो आपकी आधी राशि काट कर बकाया पैसा खाते में क्रेडिट किया जाएगा।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल