व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर कोई न कोई नया फीचर्स अपडेट करता रहता है। एक बार फिर व्हाटसएप अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर्स अपडेट करने वाला है। दरअसल, अब व्हाट्सएप पर गलती से भेजे गए मैसेज को डीलीट करने की टाइम लिमिट बढ़ा दी जाएगी। जी हां, रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक यूज़र्स अब चैट में से दो दिन पुराने मैसेज को भी डिलीट कर सकेंगे।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने लेटेस्ट बीटा 2.22.15.8 के कुछ यूज़र्स के लिए मैसेज डिलीट करने की लिमिट को 2 दिन 12 घंटे तक बढ़ा दिया है। मौजूदा समय में ये लिमिट सिर्फ 1 घंटा 8 मिनट, 16 सेकेंड है, जिसके बाद मैसेज को Delete for everyone नहीं किया जा सकता है।
बता दें कि डिलीट फॉर एवरीवन (Delete For Everyone) का फीचर साल 2017 में लाया गया था। शुरुआत में आप मैसेज भेजने के सिर्फ 8 मिनट के भीतर उसे डिलीट कर पाते थे। बाद में समय बढ़ाकर 1 घंटा, 8 मिनट और 16 सेकेंड्स कर दिया गया था। हालांकि अभी भी कई बार समय पूरा होने के बाद हमें मैसेज डिलीट करने की याद आती है। जल्द ही यह समस्या खत्म होने वाली है।
WABetaInfo ने कहा कि “व्हाट्सएप आखिरकार कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए नई समय सीमा शुरू कर रहा है! पिछली सीमा 1 घंटा, 8 मिनट और 16 सेकंड थी। हमने कल भेजे गए एक संदेश को हटाने की कोशिश की और यह काम कर गया! हम यह भी पुष्टि कर सकते हैं कि नई समय सीमा वास्तव में 2 दिन और 12 घंटे है।”