Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsफोटोग्राफी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर : खींचिए यूपी की धरोहरों...

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर : खींचिए यूपी की धरोहरों की खूबसूरत तस्वीरें, पाएं हजारों रुपए का इनाम

spot_img
spot_img
spot_img

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है। अगर आप भी पुरातत्व स्थलों और धरोहरों की तस्वीरें खींचने का शौक रखते हैं, तो फिर योगी सरकार की ओर इनाम जीतने का सुनहरा मौका है। दरअसल, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यूपी के पुरातत्व और संस्कृति विभाग की ओर से फोटोग्राफी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक महत्व के धरोहरों की बेहतरीन तस्वीरें खींचने वालों के लिए योगी सरकार की ओर से पुरस्कार की भी घोषणा की गयी है। जिसकी अंतिम तिथि 15 अगस्त है।

प्रतियोगिता सभी आयुवर्ग के लिए

उक्त जानकारी निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग की ओर से इस बारे में जानकारी दी गयी है। बताया गया है कि ये प्रतियोगिता सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए आयोजित की जा रही है। इसमें उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग की ओर से संरक्षित धरोहरों के फोटोग्राफ्स ही मान्य होंगे। एक स्मारक के चार एंगल से फोटोग्राफ्स लेने होंगे। साथ ही फोटोग्राफ्स का रिजोल्यूशन 600 डीपीआई से कम का ना हो। इसके अलावा फोटोग्राफ्स पर किसी प्रकार का वाटरमार्क और नाम नहीं लिखा होना चाहिए। सभी चयनित फोटोग्राफ्स पर विभाग का कॉपीराइट रहेगा।

सबसे अच्छी तस्वीरें खींचकर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को योगी सरकार की ओर से क्रमश: 10 हजार, 7 हजार और 5 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा 2-2 हजार रुपये के 2 सांत्वना पुरस्कार भी दिये जाएंगे। अन्य प्रतिभागियों को भी निराश होने की आवश्यक्ता नहीं है। किसी भी स्थान पर ना आने वाले प्रतिभागियों को सरकार की ओर से सहभागिता प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता के बारे में 9648128227 पर वाट्सएप करके अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है। प्रतियोगिता के लिये फोटोग्राफ्स uparchaeologicalactivities@gmail.com के मेल पर 15 अगस्त से पहले भेजना होगा।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल