Saturday, September 21, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsखुशखबरी : थियेटर में मात्र 75 रुपए में कोई भी Movie देखने...

खुशखबरी : थियेटर में मात्र 75 रुपए में कोई भी Movie देखने का सुनहारा मौका, जानिए कब?

spot_img
spot_img
spot_img

National Cinema Day : अगर आप भी मल्टीप्लेक्स (Multiplex) में मूवी (Movie) देखने के शौकीन है, तो आपके लिए कि बहुत ही कम कीमत पर फिल्म देखने का एक सुनहरा मौका है। दरअसल राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) के अवसर पर आप केवल 75 रुपये में कोई भी फिल्म, किसी भी भाषा में देख सकते है। इस दिन पूरे देश में टिकट की कीमत घटकर 75 रुपये हो जाएगी। बता दें कि, मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने ये ऑफर अनाउंस किया है। आइए जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल की इस ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते है…

दरअसल, पैंडेमिक के बाद सिनेमाघरों के दोबारा खुलने के तौर पर 16 सितंबर को National Cinema Day मनाया जाएगा। सिनेमाघरों की टिकट का रेट इस एक दिन देशभर के 4000 थिएटर्स में कम मिलेगा। इसमें PVR, INOX, Cinépolis जैसे पॉपुलर मल्टीप्लेक्स चेन भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- अब WhatsApp, Instagram और Facebook पर चुकाने पड़ सकते है फ्री कॅालिंग के पैसे, जाने कब से?

थैंक यू बोलने के लिए अनाउंस किया ऑफर

मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने ये ऑफर अनाउंस किया है। उनका कहना है कि वो फिल्में देखने थिएटर में जाने वाले लोगों को थैंक यू बोलना चाहते हैं, जिन लोगों की बदौलत थिएटर बिज़नेस चालू रहा।

इस तरह उठा सकते है इस ऑफर का लाभ

बता दें कि, 16 सितंबर को आप थिएटर्स में किसी भी फॉरमैट में, किसी भी भाषा की, कोई भी फिल्म (जो उस वक्त थिएटर्स में चल रही हो) मात्र 75 रुपए में देख सकते हैं। मगर इसके लिए आपको बॉक्स ऑफिस यानी थिएटर जाकर टिकट खरीदनी पड़ेगी। अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करेंगे, तो टिकट आपको 75 में ही मिलेगी। मगर उस बुकिंग प्लैटफॉर्म-ऐप का एडिशनल चार्ज देना पड़ेगा। जैसे हमेशा देते हैं. मसलन, आप 16 सितंबर को बुक माय शो से कोई टिकट बुक करते हैं। ऐसे में आपको 75 रुपए के ऊपर इंटरनेट फीस और GST भी देना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- Twitter यूजर्स के लिए खुशखबरी, आने वाला है ये कमाल का फीचर…

वैसे 16 सितंबर को टिकट तो सस्ती है, तो आपको ये भी बता देते हैं कि इस दिन फिल्म देखने के लिए सबसे पहला ऑप्शन है ‘ब्रह्मास्त्र’. जो 9 सितंबर को रिलीज़ हो रही है। इसके अलावा ‘स्पाइडरमैन- नो वे होम’ को एक्सट्रा फुटेज के साथ दोबारा रिलीज़ किया गया है।

बता दें कि, नेशनल सिनेमा डे बिल्कुल ही नया इवेंट है। इसे यूएस और ब्रिटेन में भी सेलीब्रेट किया जा रहा है। अमेरिका में ये इवेंट इसी वीकेंड पर मनाया जा रहा है। इसके अलावा इंग्लैंड में नेशनल सिनेमा डे 3 सितंबर को मनाया जा रहा है। इस दिन वहां के सिनेमाघर 11.5 पाउंड (1058 रुपए) की टिकट 3 पाउंड (277 रुपए) में बेचेंगे।

हो सकता है नेशनल सिनेमा डे या टिकट की कीमतें कम करने की जानकारी आपको मल्टीप्लेक्स या बुकिंग प्लैटफॉर्म्स की वेब साइट पर न दिखे. उन्हें जल्द

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल