Thursday, March 13, 2025
spot_img
spot_img
HomeTop NewsBihar Hooch Tragedy : नीतीश कुमार के 'जो पिएगा.. वो मरेगा' वाले बयान...

Bihar Hooch Tragedy : नीतीश कुमार के ‘जो पिएगा.. वो मरेगा’ वाले बयान पर भड़के गिरिराज सिंह, कहा- अपनी गलती मानिए

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar : जहरीली शराब के कारण बिहार में अब तक 43 मौते हो चुकी हैं। वहीं इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने “जो पिएगा, वो मरेगा” वाला बयान देकर मामले को तूल देने का काम कर दिया है। उनके इस बयान के बाद से लगातार बीजेपी नेता नीतीश कुमार पर हमलावर हो रहे हैं। शनिवार को एक बार फिर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा।

अपनी गलती स्वीकार करें नीतीश

गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि एक ही आग्रह करूंगा , जो पियेगा वो मरेगा – तो मर ही रहे हैं, आप अपनी जिद पर अड़े हुए हैं, तो मत अड़े रहिए। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अपनी गलतियों को दूसरे के मत्थे पर डाल रहे हैं। पीड़ितों को मुआवजा न दें लेकिन अपनी गलतियों को तो स्वीकार करें। सीएम को मानना पड़ेगा कि उनकी असफलता के कारण बिहार में मौतें हो रहीं हैं।

राहुल गांधी पर भी बोला हमला

इस दौरान गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लेते हुए उनपर भी हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी वही भाषा बोलते हैं जो पाकिस्तान बोलता है जो बिलावल भुट्टो बोलते हैं। समझ नहीं आता कि ये पाकिस्तान-चीन के हिमायती हैं या विपक्ष के नेता हैं।

कांग्रेस नेता को देश और सेना से माफ़ी मांगना चाहिए

उन्होंने आगे कहा कि आज सेना कह रही है कि हमारी 1 इंच जमीन भी चीन ने नहीं लिया है, लेकिन दुर्भाग्य है कि ये सेना को और भारत को गाली दे रहे है.। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल पूछा कि आपको चीन से क्यों प्रेम है, इस प्रेम की वजह क्या है? यह देश जानना चाहता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को देश और सेना से माफ़ी मांगना चाहिए।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल