Mulayam Singh Yadav Passed Away : सपा संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे से बीमार चल रहे थे, पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज सोमवार को नेता जी का निधन हो गया।
लंबे समय से थे बीमार
वहीं, मुलायम सिंह के निधन की सूचना मिलते ही देश सहित उत्तर प्रदेश व समाजवादियों में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि मुलायम सिंह यादव स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से काफी समय से पीड़ित थे। अभी हाल ही में उनको लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था। मुलायम सिंह यादव को पेट दर्द और यूरिन इंफेक्शन था।
तीन बार UP के CM और एक बार देश के रक्षामंत्री रह चुके थे नेताजी
बता दें नेता जी तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ओर एक बार देश के रक्षा मंत्री का कार्यभार संभाल चुके थे, नेता जी की भूमिका राजनीति में अहम और दमदार रहीं। वे एक अच्छे शिक्षक भी थे। वे शुरू से ही तेजतर्रार नेताओं में से एक जाने जाते थे।
PM Modi भी नजर आए भावुक
नेता जी के निधन के बाद लागातार सभी नेता उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मौके पर काफी भावुक नजर आए। उन्होंने भी नेती जी के साथ अपनी कई तस्वीरों को शेयर करते हुए करते हुए ट्वीट किया हैं जिसमें उन्होंने मुलायम सिंह के बारे में एक भावुक नोट लिखा है।