प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की शुक्रवार को दिल्ली में अहम बैठक होने वाली हैं। गुरुवार को दिल्ली पहुंचीं ममता बनर्जी यहां रविवार तक रुकेंगी और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। लेकिन पीएम मोदी से उनकी मुलाकात की काफी चर्चा है। वहीं उनकी बैठक से पहले, मेघालय के पूर्व राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी बंगाल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथागत रॉय ने ट्विटर के जरिए पीएम मोदी से लोगों को यह समझाने के लिए कहा कि उनके और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच किसी तरह की कोई ‘सेटिंग’ नहीं है.
तथागत रॉय ने ट्वीट करते हुए कहा, “कोलकाता ‘सेटिंग’ की आशंका से त्रस्त है, इसका मतलब है कि पीएम मोदी और ममता के बीच एक गुप्त समझौता है, जिससे तृणमूल के चोर और/या बीजेपी कार्यकर्ताओं के हत्यारे छूट जाएंगे। कृपया हमें आश्वस्त करें कि ऐसी कोई ‘सेटिंग’ नहीं होगी.” साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और पीएमओ को टैग भी किया।
CM ममता आज पीएम और राष्ट्रपति से मिलेंगी
मुख्यमंत्री बनर्जी का आज शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम है. सूत्रों ने बताया कि मोदी के साथ बैठक में उनके द्वारा पश्चिम बंगाल के जीएसटी बकाये पर चर्चा करने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता सात अगस्त को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि शनिवार को डीएमके, टीआरएस और आम आदमी पार्टी जैसे गैर-कांग्रेसी विपक्षी नेताओं के साथ बैठक भी होनी है. उनके साथ उनके भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी दिल्ली आए हैं।