पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित फ्लैट से बुधवार को ईडी अधिकारियों ने उर छापेमारी की। जहां से चार नोट गिनने वाली मशीनों और बड़ी मात्रा में सोने के बिस्किट ज्वैलरी और जमीन, फ़्लैट प्रापर्टी के कागजात के साथ कैश बरामद किया गया है।
बता दें कि ईडी के अधिकारी अर्पिता मुखर्जी से मंगलवार से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के दौरान ही अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित फ्लैट की जानकारी मिली और अर्पिता मुखर्जी पूछ रही थी कि क्या उस फ्लैट में भी कोई गया है। उसके बाद ही ईडी अधिकारियों को संदेह हुआ था। इसके बाद बुधवार को ईडी के अधिकारी वहां पहुंचे, लेकिन फ्लैट का ताला बंद था। उसके बाद ताला तोड़कर फ्लैट खोला गया। ताड़ा तोड़ने पर एक वार्डरोव मिला है, इसमें ईडी अधिकारियों ने अब तक चार नोट गिनने वाली मशीनों को लाया है, साथ ही एसबीआई के अधिकारियों को बुलाया गया। इसमें बड़ी मात्रा में सोने के बिस्किट ज्वैलरी और जमीन, फ़्लैट प्रापर्टी के कागजात के साथ कैश बरामद हुआ है।
अधिकारियों का दावा है कि बेलघरिया फ्लैट से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं। बता दें कि इसके पहले अर्पिता मुखर्जी के डायमंड सिटी फ्लैट से 21 करोड़ से अधिक नकद राशि बरामद की गयी थी। विदेशी मुद्रा के साथ-साथ सोने के जेवरात बरामद की गई थी।
अर्पिता के बेलघरिया के फ्लैट से 10 से 15 करोड़ रुपये मिलने की संभावना
अर्पिता के एक और घर से कैश मिलने का मामला ईडी ने नजदीकी बैंक के अधिकारियों को पैसे गिनने के मशीन के साथ बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में 10-15 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। कोलकाता से भी पैसे गिनने की मशीन मंगाई गई है। ईडी मुख्यालय से दो अन्य अफसर भी यहां पहुंच गए हैं। अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित फ्लैट से महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं। बेलघरिया के फ्लैट में करीब 15 ईडी के अधिकारी और भारी संख्या में केंद्रीय बल के जवान तैनात हैं।