Delhi Earthquake: दिल्ली-NCR में मंगलावर की दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में करीब तीस सेकंड तक धरती हिलती रही। दिल्ली के अलावा ये झटके नेपाल में भी महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल के कलिका में बताया गया है।
इसका एपिसेंटर जमीन की सतह के 10 किलोमीटर अंदर था। बताया गया कि भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी कई स्थानों पर महसूस किए गए हैं। उत्तराखंड में राजधानी देहरादून, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भी कंपन हुआ।
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भूकंप का केंद्र लगभग 300 किलोमीटर दूर रहा।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।