Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsकैंसर पीड़ित बच्चे का जज़्बा देख डॉक्टर्स भी हुए Emotional, माता-पिता के...

कैंसर पीड़ित बच्चे का जज़्बा देख डॉक्टर्स भी हुए Emotional, माता-पिता के लिए किया ये रुला देने वाला Promise

spot_img
spot_img
spot_img

Viral News : वो कहते है न कि बच्चे मन के सच्चे हो उन्हें भगवान का रूप माना जाता हैं। सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़े ऐसे कई तमाम वीडियोज वायरल हो चुके है, जो लोगों का पलभर में दिल जीत चुके हैं, लेकिन अब ही हाल में एक बच्चे का एक ऐसा पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे जानकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। इतना ही नहीं बच्चे का जज्बा देख और उसकी बातें सुनकर डॅाक्टर भी भावुक हो उठे और इस पूरे वाक्य़े को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बच्चे ने मांगा ये प्रॅामिस

दरअसल, 6 एक साल का बच्चा कैंसर से पीड़ित है, उसने डॉक्टर से प्रॉमिस मांगा है कि वह उसके मम्मी-पापा को न बताए कि उसे कैंसर है। बच्चे का इलाज कर रहे हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार ने पूरे वाकये को ट्विटर पर शेयर किया, जिसे पढ़कर हर कोई इमोशनल हो गया है।

देखें डॅाक्टर का ट्वीट

डॉ. सुधीर कुमार ने एक सीरीज ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘जब बच्चे ने मुझसे ऐसी रिक्वेस्ट की, तो मैं खुद भी इमोशनल हो गया। मनु नाम के इस बच्चे ने मुझसे कहा कि मैं उसके माता-पिता को यह न बताऊं कि उसे पता है कि वो कैंसर से पीड़ित है.’

डॉक्टर ने आगे बताया, ‘एक यंग कपल ने ओपीडी में आकर कहा कि उनका बेटा मनु बाहर इंतजार कर रहा है। उसे कैंसर है, कपल ने रिक्वेस्ट की कि वह नहीं चाहते कि बेटे को इसके बारे में पता चले। कपल ने इमोशनल होकर कहा कि प्लीज उनके बेटे का इलाज कर दीजिए.’ इसके बाद डॉ. सुधीर ने मनु से मुलाकात की, जो व्हील चेयर पर था।

हालांकि, डॉक्टर सुधीर तब इमोशनल हो गए, जब बच्चे ने उन्हें बताया कि वह उसके मम्मी-पापा को इस बारे में न बताएं कि उसे पता है कि वो कैंसर से पीड़ित है. बच्चे ने कहा, जब मेरे माता-पिता आपसे बात कर रहे थे, तब उसने चुपके से ये सारी बातें सुन ली थीं। इतना सुनते ही डॉक्टर खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाए और सोशल मीडिया के जरिए ये बात सबको बताई।

बच्चे ने कहा वो जानता है उसके पास कम समय है

वहीं मनु का कहना है कि उसने इस बीमारी के बारे में आईपैड में पढ़ा है और वह जानता है कि उसके पास समय बहुत टाइम बचा है। वह केवल छह महीने का ही मेहमान है। मनु का कहना है कि उसने मां-बाप को ये इसलिए नहीं बताया कि वे उससे नाराज हो जाएंगे।

डॅाक्टर के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भावुक हो उठे, वो लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें है। एक यूजर ने लिखा कि अपने आंसूओं को नहीं रोक सकी, भगवान बच्चों भगवान बच्चों के साथ इतना अन्याय कैसे कर सकता है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल