Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsगुजरात में बोले डिप्टी CM सिसोदिया- मेरी गर्दन ईमानदारी की, ये किसी...

गुजरात में बोले डिप्टी CM सिसोदिया- मेरी गर्दन ईमानदारी की, ये किसी के शिकंजे में नहीं फंसेगी

spot_img
spot_img
spot_img

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने मंगलवार को भावनगर में युवाओं के साथ शिक्षा और रोजगार विषय पर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मेरी गर्दन इमानदारी की है, ये किसी शिकंजे में नहीं फंसेगी। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 12 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। अब दिल्ली में पर्चे आउट नहीं होते।

गुजरात के सरकारी स्कूल-कॉलेजों की हालत बहुत खराब

सिसोदिया ने आगे कहा कि गुजरात के सरकारी स्कूल और कॉलेजों की हालत बहुत खराब है। इसमें सुधार की जरूरत है। यही स्थिति पहले दिल्ली में भी थी। वहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद परिस्थितियां काफी बदली हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। गुजरात में भी खूब नौकरियां हैं, लेकिन यहां नौकरी देने वाले ही नहीं। यहां युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कोई ठोस नीति नहीं है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में जब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने तो वहां भी ऐसे ही हालात थे। पता चला कि 2007 से यहां रिक्तियों के सापेक्ष भर्ती ही नहीं हुई है, इसलिए सभी विभागों में खूब वेकेंसी है। इन वेकेंसी को भरने के लिए ना तो कोई बात करने वाला है और ना ही सुनने वाला।

दिल्ली में अब पेपर लीक नहीं होते

मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुजरात में इन दिनों खूब पेपर लीक हो रहे हैं। दिल्ली में भी पहले पेपर लीक होते थे, लेकिन अब यह बीते दिनों की बात है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जिस दिन शपथ लिया था, उस दिन भी पेपर लीक हुए थे. पेपर लीक होने की यह घटना आखिरी घटना थी. पेपर लीक करने वाले सभी लोग अब भी जेल में हैं. अब दिल्ली में पेपर लीक नहीं होते।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि इस तरह की अव्यवस्था के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है। अब कुछ ऐसा करना होगा कि गुजरात में पेपर लीक होने की परंपरा खत्म हो। अब यहां भी कोई वैकेंसी पर कुंडली मारकर नहीं बैठे।

दिल्ली में अबतक करीब 10 लाख युवाओं को मिली प्राइवेट नौकरी

इस संबंध में दिल्ली भर्ती बोर्ड से पूछने पर बताया गया कि इन सभी वेकेंसीज को भरने में कम से कम 35 साल लगेंगे, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद इस दिशा में तेजी से काम हुआ है। अब तक करीब दस लाख युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिली है. वहीं करीब दो लाख युवाओं को सरकारी विभागों में समायोजित किया गया है। मनीष सिसोदिया ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि यही पीड़ा तो गुजरात के लोगों की भी है. इससे बाहर आना होगा। यह काम आम आदमी पार्टी ही कर सकती है।

बता दें कि, अभी हाल ही में शराब घोटाला मामले में सीबीआई (CBI) ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है। एफआईआर में कुछ शराब कंपनियों के भी नाम हैं। इसके साथ-साथ 15 लोगों के अलावा कई अज्ञात लोगों के नाम भी एफआईआर में शामिल हैं। इसे लेकर लागतार आम आदमी पार्टी और भाजपा एक दूसरे पर हमलावर है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल