FIFA World Cup Final : आखिरकार 36 साल के इंतजार के बाद अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना (Argentina) ने फ्रांस को रोमाचंक मुकाबले में मात दे दी। इसके बाद से अर्जेंटीना और उसके कप्तान लियोनेल मेसी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, भारत के कई हिस्सों में अर्जेंटीना की जीत पर जश्न मनाया गया। वहीं इसी बीच असम के बारपेटा से कांग्रेस सांसद का एक ट्वीट सामने आया, जिन्होंने मेसी को शुभकामनाएँ दी और साथ में उनका कनेक्शन असम से जोड़ दिया। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल होना पड़ा।
कांग्रेस सांसद अब्दुल खलीक ने किया ये ट्वीट
दरअसल, असम कांग्रेस सांसद अब्दुल खलीक(Abdul Khaleque) ने ट्विटर पर मेसी को बधाई देते हुए लिखा कि दिल से आपको बहुत-बहुत बधाई, आपके असम कनेक्शन पर हमें गर्व है।
ट्रोल होने पर किया ट्वीट डिलीट
इतना ही नहीं, यूजर्स ने जब अब्दुल खलीक से यह ट्वीट देख उनसे कन्फर्म किया कि सच में उनका कनेक्शन असम से है। इस पर अब्दुल ने फिर हाँ करते हुए कहा वो असम में जन्में थे। इस ट्वीट के बाद जब कांग्रेस सांंसद ट्रोल होने लगे तो अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन इसके बाद भी उन्हें राहत न मिली। लोगों ने उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
देखें ट्वीट का स्क्रीनशॅाट
ट्वीट डिलीट करने के बाद भी यूजर करने लगे ट्रोल
इस ट्वीट के बाद लोगों ने असम सांसद को ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने कहा कि जैसे मेस्सी असम में पैदा हुए, वैसे ही वो उनके क्लासमेट हैं। तो वहीं एक अन्य यूजर ने एक एडिटेड फोटो शेयर करते हुए लिखा, “वर्ल्ड कप जीतने के बाद मेस्सी अपनी पत्नी के साथ असम आए हैं। उस जगह को कभी न भूलें जहाँ आप हुए।”
TMC नेता भी बता चुके है मेसी का बंगाल से कनेक्शन
बता दें कि इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता रिजू दत्ता ने मेसी का बंगाल कनेक्शन बताया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, “ये जीत अर्जेंटीना की नहीं बल्कि तृणमूल कांग्रेस की है…जय बांग्ला.”
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।