Thursday, February 6, 2025
spot_img
spot_img
HomeTop Newsउप राष्ट्रपति चुनाव पर कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी पर बोला हमला,...

उप राष्ट्रपति चुनाव पर कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, कहा- दीदी मोदी की दलाली कर रही

spot_img
spot_img
spot_img

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में तृणमूल कांग्रेस द्वारा वोटिंग में अनुपस्थित रहने और विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा और राजग के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन नहीं करने को लेकर कड़ी निंदा की है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उप राष्ट्रपति चुनाव से साबित हो गया है कि मोदी और दीदी दोनों एक ही साथ हैं। उन्होंने कहा कि दीदी मोदी की दलाली कर रही हैं।

वहीं माकपा ने भी तृणमूल कांग्रेस के निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि इससे तृणमूल और बीजेपी की साठगांठ खुलकर सामने आ गई है।

सामने आ गया तृणमूल कांग्रेस का असली चेहरा

अधीर रंजन चौधरी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से तृणमूल कांग्रेस शुरू से ही विरोधी दल की बैठक में अनुपस्थित रह रही थी. उससे यह साफ लग रहा था. उन्होंने कहा कि वह पहले से कहते आ रहे हैं कि मोदी और दीदी दोनों एक ही हैं. दोनों एक सिक्के के दो पहलु हैं. ममता बनर्जी ने सदा ही बीजेपी का समर्थन करती है, लेकिन केवल दिखावा के लिए बीजेपी और मोदी का विरोध करती हैं. अधीर चौधरी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है।

बता दें कि छह अगस्त को होने वाले उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजग ने जगदीप धनखड़ और विपक्षी पार्टियों ने संयुक्त रूप से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया है. तृणमूल कांग्रेस उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शुरू से ही विरोधी पार्टियों से दूरी बनाई हुई थी।

बता दें कि छह अगस्त को होने वाले उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजग ने जगदीप धनखड़ और विपक्षी पार्टियों ने संयुक्त रूप से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया है. तृणमूल कांग्रेस उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शुरू से ही विरोधी पार्टियों से दूरी बनाई हुई थी.

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल