Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsकांग्रेस के प्रदर्शन पर CM योगी का हमला, बोले- काले कपड़े में...

कांग्रेस के प्रदर्शन पर CM योगी का हमला, बोले- काले कपड़े में विरोध करना रामभक्तों का अपमान

spot_img
spot_img
spot_img

महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने काले कपड़े पहनकर शुक्रवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस सामान्य पोशाक में विरोध कर रही थी, लेकिन आज उन्होंने काले कपड़े पहनकर विरोध किया। यह सभी राम भक्तों का अपमान है। उन्होंने इस दिन को इसलिए चुना क्योंकि, आज अयोध्या दिवस है, जो राम जन्मभूमि के निर्माण की शुरुआत का प्रतीक है। आपको बता दें कि और कई खाद्य वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन किया.

वहीं विरोध प्रदर्शन को लेकर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने न सिर्फ नारेबाजी, मार्च, धरने और बैनर के माध्यम से विरोध जताया, बल्कि काले कपड़े पहनकर भी अपना प्रतिरोध व्यक्त किया। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 65 सांसदों समेत कांग्रेस के 335 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. हालांकि, बाद में इन्हें रिहा कर दिया गया।

अमित शाह ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा

उधर, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया है. कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. 5 अगस्त को जिस राम मंदिर का शिलान्यास हुआ है, उसी दिन पिछले 2 साल से कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. वहीं, बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मंहगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी जो प्रदर्शन कर रही है उस पर मैं कुछ नहीं बोलूंगी. हमारी सरकार, मोदी जी और अमित शाह जी तय करेंगे की क्या करना है. कांग्रेस का उद्देश्य है कि वे सदन नहीं चलने देंगे.

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल