डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज तृणमूल कांग्रेस के सांसद महुआ मोइत्रा ने कुछ ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद से विवाद और बढ़ गया। दरअसल, एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में महुआ मोइत्रा ने हिंदू देवी को “मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी” कहा था। उनके इस बयान के बाद बवाल मच गया और सोशल मीडिया पर महुआ मोइत्रा ट्रेंड करने लगी जिसके बाद टीएमसी को बयान जारी कर महुआ के बयान से किनारा करते हुए इसकी आलोचना की।
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने महुआ के बयान से किनारा करते हुए कहा, ‘महुआ मोइत्रा द्वारा देवी काली पर की गई टिप्पणियां और व्यक्त किए गए विचार उनकी व्यक्तिगत क्षमता में किए गए हैं और पार्टी इस तरह के बयानों का किसी किसी भी तरीके या रूप में समर्थन नहीं करती हैं। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस इस तरह की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करती है।’ लोग सोशल मीडिया पर भी महुआ मोइत्रा के बयान की आलोचना कर रहे हैं और उनके खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं।
जिसका जैसा लाइफस्टाइल, उसको वैसा ही दिखता है- दिलीप घोष
वहीं दूसरी ओर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि इसको लेकर कानून अपना काम करेगा। दिलीप घोष ने कहा कि जिसका जैसा लाइफस्टाइल, उसको वैसा ही दिखता है। उनको हर तरफ सिगरेट शराब ही दिखती है। भावनाएं आहत नहीं कर सकती। वहीं, शुभेंदु अधिकारी का भी बयान सामने आ गया है। बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने हमेशा हिंदुओं का अपमान किया है। उन्होंने ममता बनर्जी से महुआ मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
महुआ का बयान
बता दें कि मंगलवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2022 में फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर विवाद पर महुआ ने प्रतिक्रिया दी थी जिसमें देवी काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इस पर महुआ मोइत्रा ने कहा, ‘काली के कई रूप हैं। मेरे लिए काली, मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं। लोगों की अलग-अलग राय होती है, मुझे इस पोस्टर को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। आप अपनी देवी की कल्पना करने के लिए स्वतंत्र हैं। कुछ स्थान हैं, जहां देवताओं को शराब अर्पित की जाती है। वहीं कुछ अन्य स्थानों पर इसे ईशनिंदा माना जाता है।’
देवी काली पर महुआ मोइत्रा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी हमेशा हिंदू धर्म का अपमान करती है और वे कानूनी उपायों का विकल्प चुनेंगे। उन्होंने सीएम ममता बनर्जी से महुआ के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की।