BJP Manifesto : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के लिए अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र के जरिए वोटरों को वोटरों को साधने के लिए कई बड़े वादे किए है। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि नए संकल्प के साथ गुजरात का विकास होगा, हमारी सरकार जो कहती है वो करती है, हम संविधान के अनुसार चलते हैं। गुजरात विकास की गंगोत्री है और उस गंगोत्री में जब हम विकास की बात करते हैं तो हम नए संकल्प के साथ अपने आप को फिर से पुनर्स्थापित करते हुए आगे बढ़ने की बात करते हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि गुजरात के लिए संकल्प पत्र में 40 वादें किए गए हैं। आइए जानते है इनमें से कुछ बड़ी व अहम बातें।
जानें संकल्प पत्र की कुछ बड़ी बातें
- बीजेपी के संकल्प पत्र के अनुसार, पांच वर्षों में युवाओं को 20 लाख रोजगार, आईआईटी की तर्ज पर चार गुजरात प्रौद्योगिकी संस्थान (GIT) स्थापित करना और गुजरात कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर व अन्य शामिल है।
- 10,000 करोड़ रुपये के बजट से 20,000 सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बदला जाएगा।
- 3 सिविल मेडिसिटी, 2 एम्स के स्तर के संस्थान स्थापित करने और मौजूदा अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए 10,000 करोड़ रुपये का महाराजा श्री भगवत सिंह जी स्वास्थ्य कोष बनाया जाएगा।
- गुजरात यूनिफॉर्म सिविल कोड कमेटी की सिफारिशों को पूरी तरह लागू किया जाएगा।
- संभावित खतरों और आतंकवादी संगठनों और भारत विरोधी ताकतों के स्लीपर सेल की पहचान करने और उन्हें खत्म करने के लिए एक एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल बनाएंगे।
- साउथ ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे और नॉर्थ वेस्टर्न पेरिफेरल हाईवे बनाया जाएगा। इससे पूरे गुजरात को 4-6 लेन की सड़कों से जोड़ते हुए 3,000 किमी का पहला परिक्रमा पथ विकसित किया जाएगा।
- घोषणा पत्र के अनुसार, 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के मद्देनजर गुजरात ओलंपिक मिशन शुरू होगा और विश्वस्तरीय खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा, सुनिश्चित किया जाएगा कि गुजरात में हर नागरिक के पास पक्का घर हो।
- 1 लाख से ज्यादा महिलाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। वरिष्ठ महिला नागरिकों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिलेगी।
- मजदूरों को 2 लाख रुपये तक का बिना गारंटी का लोन देने के लिए श्रमिक क्रेडिट कार्ड देंगे।
- 2 सी फूड पार्क (दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में एक-एक) स्थापित करेंगे। भारत का पहला ब्लू इकोनॉमी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाएंगे और मछली पकड़ने से संबंधित बुनियादी ढांचे (जेट्टी, कोल्ड सप्लाई चेन और नावों का मशीनीकरण) को मजबूत करेंगे।
- ”इरीगेशन की फैसिलिटी” को सुजलाम सुफलाम योजना के तहत आगे बढाने के लिए पूरे गुजरात में सुजलाम सुफलाम, सौनी, लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं, सूक्ष्म सिंचाई, ड्रिप सिंचाई और अन्य प्रणालियों जैसी परियोजनाओं के माध्यम से मौजूदा सिंचाई नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 25,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।
- गुजरात में मंदिरों के पुनर्निर्माण के लिए 1000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।साल में चार बार एक लीटर खाने का तेल और एक किलो चना हर महीने दिए जाएंगे।
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत वार्षिक कैप को ₹5 लाख से ₹10 लाख प्रति परिवार दोगुना करेंगे और मुफ्त चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करेंगे।
बता दें कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होने है। जिसमें 1 दिसंबर को 89 और 5 दिसंबर को 93 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। बीजेपी नेता दावा कर रहे हैं कि पार्टी अबकी बार अब तक की सबसे ज्यादा विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी और ऐतिहासिक बहुमत पाएगी।