Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsUP Bypoll : उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की...

UP Bypoll : उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, डिंपल यादव के खिलाफ लड़ेंगे रघुराज शाक्य

spot_img
spot_img
spot_img

UP Bypoll : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। मैनपुरी सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) पर समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव (Dimple Yadav) के खिलाफ बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है। इस साल की शुरुआत में रघुराज सिंह शाक्य ने शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था, लेकिन उन्हें अभी भी शिवपाल यादव का करीबी माना जाता है। रघुराज शाक्य सपा से 2 बार सांसद रह चुके हैं और विधायक भी रहे हैं।

बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद खाली हुई थी।

BJP ने विधानसभा सीटों के लिए ने इन्हें बनाया कैंडिडेट

वहीं उत्तर प्रदेश में दो और राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ की एक-एक विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने हैं। इनमें से राजस्थान की सरदारशहर विधनासभा सीट पर बीजेपी ने अशोक कुमार पिंचा को टिकट दिया है। बिहार की कुरहानी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने केदार प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर ब्रह्मानंद नेता बीजेपी को उतारा गया है।

उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने हैं और यहां बीजेपी ने राजकुमारी सैनी को मौका दिया है। वहीं रामपुर में आकाश सक्सेना बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए हैं. मुजफ्फरनगर दंगों से संबंधित एक मामले में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द हो गई थी, जिसके बाद ये सीट खाली थी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इस सीट पर मुख्य मुकाबला आरएलडी और बीजेपी के बीच है।

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (Mainpuri Lok Sabha Seat Bypoll) के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा। इसके अलावा राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट, बिहार की कुरहानी विधानसभा सीट, और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए भी वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। सभी सीटों पर मतों की काउंटिंग 8 दिसंबर को होगी।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल