Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsBJP Executive Meeting: PM मोदी के विकासवाद ने परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण...

BJP Executive Meeting: PM मोदी के विकासवाद ने परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण को हराया- जेपी नड्डा,

spot_img
spot_img
spot_img

हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP National Executive Meeting) की दो दिवसीय बैठक शनिवार को शुरू हुई। पीएम मोदी ने (PM Modi) ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन किया। इस दौरान हैदराबाद अपने उद्घाटन भाषण के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व की सराहना करते हुए शुरुआत की। बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी के विकासवाद ने परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण को हराया है। हमारे राज्य और केंद्र की सरकार सक्रिय रूप से गरीबों के लिए योजना चलाती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के 8 वर्ष के कार्यकाल में गरीब कल्याण की उनकी प्रशासनिक योजनाओं, सामाजिक उत्थान की उनकी राष्ट्रवादी सोच और सशक्त भारत के निर्माण के उनके संकल्प का अभिनंदन किया है। जेपी नड्डा ने विशेष रूप से जन धन योजना का जिक्र किया, जिसके अंतर्गत 45 करोड़ हिंदुस्तानियों को देश के प्रधानमंत्री ने आर्थिक रूप से सशक्त किया। जेपी नड्डा ने कहा कि इस सरकार ने ना केवल कोविड काल में बेहतरीन प्रबंधन किया बल्कि ​यूक्रेन जैसे एक कठिन मिशन को भी अंजाम दिया गया।

पीएम मोदी को दिया चुनावी जीत का श्रेय

नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार उत्तर प्रदेश, मणिपुर में चुनावी जीत के लिए श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की चुनावी जीत मोदी सरकार के सुशासन का प्रतिबिंब है। पार्टी अध्यक्ष ने उस हिंसा के बारे में भी बताया जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को जम्मू-कश्मीर, बंगाल और केरल जैसे राज्यों में निपटना पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश इस बात का साक्षी है कि हमारे कार्यकर्ता को बंगाल और केरल में किस प्रकार से मौत के घाट उतारा जाता है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को बनाए जाने पर संगठन को, प्रधानमंत्री को विशेष बधाई दी।

बता दें कि, हैदराबाद (Hyderabad) में आज दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और सदन के नेता पीयूष गोयल के साथ भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP National Executive) की शुरुआत हुई। इस बैठक में पीएम के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), 19 राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP) के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल