Friday, March 14, 2025
spot_img
spot_img
HomeTop News44वें PRSI राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 में Bharat Petroleum को मिले 8 अवार्ड

44वें PRSI राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 में Bharat Petroleum को मिले 8 अवार्ड

spot_img
spot_img
spot_img

मुंबई। एक महारत्न और एक फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने हाल ही में भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में 44वें पीआरएसआई अखिल भारतीय जनसंपर्क सम्मेलन (PRSI National Award 2022) में आठ प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किए। ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बीपीसीएल को इसकी ब्रांडिंग गतिविधियों, जनसंपर्क संबंधी पहल और अनुसंधान व विकास संबंधी गतिविधियों के लिए सराहना मिली है।

भारत पेट्रोलियम की ओर से प्रणब रक्षित, चीफ मैनेजर (आर एंड डी), डॉ. प्रवीण कुहिकर, सीनियर मैनेजर (इनफॉर्मेशन सर्विसेज) और अनिरुद्ध कुलकर्णी, मैनेजर (आर एंड डी) ने पुरस्कार प्राप्त किए। कंपनी के कॉर्पोरेट पीआर और ब्रांड ने ‘बेस्ट यूज ऑफ सोशल मीडिया इन कॉर्पोरेट कैम्पेन’, ‘पब्लिक रिलेशंस इन एक्शन’, ‘हाउस जर्नल (अंग्रेजी)’, ‘एनुअल रिपोर्ट’ ‘बेस्ट कम्युनिकेशन कैम्पेन (इंटरनल पब्लिक्स) फॉर ब्रांड क्विज बादशाह’ और ‘बेस्ट एम्प्लाई कम्युनिकेशन प्रोग्राम फॉर रेडियो तरंग’ की श्रेणियों में पुरस्कार जीते।

इसके अलवा बीपीसीएल कॉर्पोरेट रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर ने दो श्रेणियों में पुरस्कार जीते पहला, ‘बेस्ट इनिशिएटिव फॉर प्रमोटिंग साइंस एंड टैक्नोलॉजी – के मॉडल’ और दूसरा‘बेस्ट आर एंड डी एफटर्स फॉर प्रमोटिंग साइंस एंड टैक्नोलॉजी – भारत हाई-स्टार स्टोव’।

बता दें कि, पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई), पीआर प्रैक्टिशनर्स के राष्ट्रीय संघ की स्थापना 1958 में की गई थी। संगठन का उद्देश्य एक पेशे के रूप में जनसंपर्क की मान्यता को बढ़ावा देने के लिए और एक रणनीतिक प्रबंधन कार्य के रूप में जनसंपर्क के उद्देश्यों और संभावनाओं को जनता के लिए तैयार करना और इसकी व्याख्या करना है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल