Bank Holidays December 2022 : कल से दिसंबर महीने की शुरुआत हो रही है, ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने इस महीने के हॅालिडे की लिस्ट (Bank Holiday List) जारी कर दी है। जिसके अनुसार, पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे, जिसमें क्रिसमस, साल का आखिरी दिन और शनिवार-रविवार के अलावा अन्य कई हॅालिडे शामिल हैं। हम आपकी सुविधा के लिए दिंसबर महीने में बैंकों में होने वाले अवकाश की पूरी लिस्ट लेकर आएं है, अगर आप कोई बैंक संबधी जरुरी काम नहीं निपटा पाएं है, तो उसे फटाफट निपटा लें। । तो चलिए जानते है कि अगले महीने कब-कब छुट्टिया हैं।
रिजर्व बैंक ने जारी की हॅालिडे लिस्ट
बता दें कि रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) हर कैलेंडर वर्ष के लिए हॅालिडे की लिस्ट तैयार करता है। RBI ने दिसंबर में बैंकों की छुट्टियों को लेकर हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। बैंक की यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन रहने वाली हैं। यहां Bank Holiday List दी गई है, जिसे देखकर आप जान सकते हैं कि आपके शहर में किस-किस दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।
जानें शनिवार और रविवार की छुट्टी
हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहती है। दिसंबर में इस बार यह छुट्टी 10 और 24 दिसंबर को रहने वाली है, जबकि 4, 11, 18 और 25 को रविवार की छुट्टी रहेगी। ऐसे में दिसंबर महीने के दौरान कुल 6 शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा।
देखें लिस्ट
- 3 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व- पणजी में बैंक बंद रहेंगे
- 4 दिसंबर को रविवार- सप्ताहिक अवकाश
- 5 दिसंबर, गुजरात विधान सभा चुनाव 2022 – अहमदाबाद
- 10 दिसंबर, दूसरा शनिवार- पूरे देश में बैंकों की छूट्टी
- 11 दिसंबर, रविवार – सप्ताहिक अवकाश
- 12 दिसंबर, पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा- शिलॅान्ग
- 18 दिसंबर, रविवार- सप्ताहिक अवकाश
- 19 दिसंबर, गोवा मुक्ति दिवस- गोवा
- 24 दिसंबर, क्रिसमस पर्व और चौथा शनिवार- देशभर
- 25 दिसंबर, रविवार – सप्ताहिक अवकाश
- 26 दिसंबर, क्रिसमस सेलिब्रेशन, लोसूंग, नामसूंग के कारण आइजोल, गंगटोक, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
- 29 दिसंबर, गुरु गोबिंद सिंह जी जन्मदिवस- चंडीगढ़
- 30 दिसंबर, यू कियांग नांगबाह- शिलांग
- 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।
राज्यों के हिसाब से छुट्टियां :
बता दें कि बैंकों की छुट्टियां (Bank Holiday) अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य इवेंट पर निर्भर करती हैं। यानी कि हर एक राज्य और शहरों में ये अलग-अलग हो सकती हैं। वैसे, भले ही बैंकों की ब्रांच बंद रहें, लेकिन ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेगी। ऐसे में अगर आप छुट्टियों के दिन कोई काम करना चाहते हैं तो ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि बैंक हॉलिडे लिस्ट आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसे चेक कर सकते हैं।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें