आगामी 27 अगस्त से Asia Cup 2022 का आगाज होने वाला है और भारतीय टीम अपने मैच की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इस मैच से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया गया है। दरअसल, वीवीएस लक्ष्मण एशिया कप 2022 में राहुल द्रविड़ की जिम्मेदारी निभाएंगे।
बता दें कि, लक्ष्मण को भारतीय टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है। दरअसल यूएई रवाना होने से पहले भारतीय कोच द्रविड़ कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने कहा था कि द्रविड़ टीम के साथ नहीं जा रहे हैं।
लक्ष्मण द्रविड़ की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर भी गए थे, जहां भारत ने वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था, हालांकि द्रविड़ एशिया कप से पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं। यदि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो वो यूएई में टीम से जुड़ जाएंगे. लक्ष्मण उपकप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा, आवेश खान के साथ हरारे से दुबई के लिए रवाना हुए थे।