Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsAsia Cup 2022 : पाकिस्तान टीम में शाहीन अफरीदी की जगह लेगा...

Asia Cup 2022 : पाकिस्तान टीम में शाहीन अफरीदी की जगह लेगा ये तूफानी गेंदबाज, इंडिया टीम को दे सकता है बड़ा झटका

spot_img
spot_img
spot_img

तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के चोटिल होने के बाद एशिया कप 2022 से उन्हें बाहर कर दिया गया। वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने शाहीन अफरीदी की जगह अब एक तूफानी खिलाड़ी को लाने का ऐलान किया है। पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को शामिल किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बता दें कि, एशिया कप का आगाज 27 अगस्त को हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी टीम अपना पहला मैच भारत के खिलाफ 28 अगस्त को खेलने उतरेगी। गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी को एशिया कप 2022 से बाहर होना पड़ा है। उनको दाएं घुटने में चोट के बाद मेडिकल टीम ने 4 से 6 हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है। उनको पिछले महीने गॉल टेस्ट मैच के दौरान मेजबान श्रीलंका के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी।

उनकी जगह टीम में शामिल किए गए 22 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने अब तक पाकिस्तान के लिए 8 वनडे और 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 2019 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का डेब्यू किया था। अब तक वो 29 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके हैं।

हालांकि हसनैन ने दिसंबर 2021 के बाद से अब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। आखिरी बार वो वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में खेलते दिखे थे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चिकित्सीय सलाहकार समिति ने शनिवार को बताया कि उन्हें चार से छह हफ्ते और आराम करने की जरुरत है। हसनैन ने 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए 17 विकेट चटकाए हैं। हसनैन इस समय इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ प्रतियोगिता में ओवल इनविंसिबल के लिये खेल रहे हैं। पीसीबी ने बताया कि आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद और उस्मान कादिर मंगलवार तड़के दुबई के लिये रवाना होंगे। वे टीम में अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हारिस, सलमान अली आगा और शाहिद महमूद की जगह लेंगे जो नीदरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला में पाकिस्तान की ओर से खेल रहे थे।

बता दें कि, एशिया कप 2022 में पाकिस्तान का पहला मैच 28 अगस्त को भारत के खिलाफ है। इसके बाद बाबर आजम की टीम दो सितंबर को ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में क्वालीफायर (यूएई, कुवैत, सिंगापुर या हॉन्ग कॉन्ग में से कोई एक) टीम का सामना करेगी। सुपर-4 मुकाबले तीन सितंबर से खेले जाएंगे। एसीसी टी20 एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल