ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला है। नीतीश पर हमलावर होते हुए औवेसी ने कहा कि बीजेपी में रहते हुए नीतीश कुमार सीएम बने। गोधरा कांड के दौरान वह भाजपा के साथ थे। औवेसी ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर को भी आड़े होथों लेते हुए कहा कि वह पहले एनडीए में थीं और आरएसएस की तारीफ की थी। औवेसी ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि देश में खिचड़ी सरकार बने। इस दौरान औवेसी आम आदमी पार्टी पर भी हमलवार दिखे। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा में कोई फर्क नहीं है।
जनता सुनाएगी अपना फैसला
असदुद्दीन ओवैसी ने अहमदाबाद में कहा कि नीतीश ने 2015 में उन्हें छोड़ दिया, 2017 में वापस चले गए और नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को जीत दिलाने के लिए 2019 का चुनाव लड़ा। नीतीश ने अब उन्हें छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त ये आरोप-प्रत्यारोप सब होता है। जनता होशियार है। ये लोग वादे कर रहे हैं पर जनता अपना फैसला सुनाएगी।
मैं चाहता हूं देश में खिचड़ी सरकार बने
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश को कमजोर प्रधानमंत्री की जरूरत है, ताकतवर प्रधानमंत्री देख लिया है। कमजोर..कमजोर की मदद करेगा ताकतवर..ताकतवर की मदद कर रहा है। मैं चाहता हूं देश में खिचड़ी सरकार बने क्योकिं गुजरात, हैदराबाद और उत्तर प्रदेश की खिचड़ी मुख़्तलिफ़ होती है।
नीतीश को बताया जा रहा PM फेस
दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार सोमवार को पटना से दिल्ली पहुंचे थे। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकमंच पर लाने के लिए दिल्ली पहुंचे नीतीश ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद मंगलवार को भी उनका विपक्षी दलों के नेताओं से मिलने का सिलसिला जारी रहा था. नीतीश ने आज मुलायम सिंह, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, ओमप्रकास चौटाला, सीताराम येचुरी, डी.राजा समेत कई नेताओं से मुलाकात की। NDA से अलग होने के बाद नीतीश को प्रधानमंत्री फेस बताया जा रहा है।