Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsGujrat Election : असदुद्दीन ओवैसी ने Arvind Kejriwal पर बोला हमला, कहा-...

Gujrat Election : असदुद्दीन ओवैसी ने Arvind Kejriwal पर बोला हमला, कहा- छोटा रिचार्ज…

spot_img
spot_img
spot_img

पहली बार गुजरात चुनाव में ताल ठोंक रहे असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। ओवैसी ने सीएम केजरीवाल को छोटा रिचार्ज कहते हुए कहा कि मोदी जी टोपी नहीं पहनते और केजरीवाल जिससे मिलते हैं उसे टोपी पहना देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यही केजरीवाल थे जिसने कोविड की पहली वेब के दौरान तबलीगी जमात को सुपरस्प्रेडर कहा था। हाईकोर्ट में जब केस गया तो अदालत ने उनके झूठ को साबित कर दिया।

केजरीवाल को बताया झूठा

ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस को आप ने एक मौका दिया फिर दूसरा मौका दिया, जब तीसरी बार भी नाकारा साबित हुई तो अपने छोटा रिचार्ज का दामन पकड़ लिया। एआईएमआईएम चीफ ने केजरीवाल को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि इस शख्स ने मुसलमानों को पुरे मुल्क में बदनाम किया। जब मुल्क में कोविड शुरू हुआ था, तब सबसे पहले मुस्लिमों को बदनाम करने का काम किया। तबलीगी जमात को बदनाम किया गया। जहांगीरपुरी में जब गड़बड़ हुई तो वहां पर बुलडोजर चलवा दिया।

बिलकिस बानो केस में बीजेपी पर साधा निशाना

ओवैसी ने बिलकिस बानो केस में बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिलकिस बानो के दोषियों को क्यों छोड़ा गया? बिलकिस बानो के रेपिस्ट को जिसने संस्कारी कहा, उसे टिकट दे दिया गया। उन्होंने कहा कि नरोदा पाटिया में मुसलमानों का कातिल मोदी के लिए वोट मांग रहा है. इसे वो सबक सिखाना कहते हैं. ये उनका, आपके साथ सबका विकास है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल