Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsविधायक राजा सिंह के बयान पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, BJP पर लगाया...

विधायक राजा सिंह के बयान पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, BJP पर लगाया ये बड़ा आरोप…

spot_img
spot_img
spot_img

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी विधायक राजा सिंह (MLA Raja Singh) को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया हैं। वहीं इसी बीच एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) बीजेपी (BJP) पर हमलावर रहें। उन्होंने बीजोपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी जानबूझकर प्रदेश में दंगा भड़काने के फिराक में है। उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है।

ओवेसी ने आगे कहा कि, हैदराबाद का माहौल शांत रहा है, लेकिन बीजेपी सुनियोजित तरीके से सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने में जुट गई है। इस तरह की कोशिशों को नाकाम करने के लिए अमनपसंद लोगों को आगे आना होगा।

बीजेपी पैगंबर मोहम्मद और मुसलमानों से नफरत करती है

AIMIM सांसद असदुद्दीन बीजेपी ने कहा है कि बीजेपी पैगंबर मोहम्मद और मुसलमानों से नफरत करती है. इस समय ये पूरा माहौल बिगाड़ने में लगी हुई है। बीजेपी विधायक टी राजा ने जो बयान दिया है वो पूरी तरह से बकवास है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में 8 साल से शांति है। बीजेपी यहां के माहौल को खराब करना चाहती है।

बीजेपी और RSS का काम है माहौल खराब करना

उन्होंने कहा कि बीजेपी मुसलमानों के साथ गलत करती है। मैं यहां का सांसद भी हूं और नागरिक भी। अमन की जिम्मेदारी सिर्फ मेरी नहीं है। ये सबकी जिम्मेदारी है। ‘सिर तन से जुदा नारे’ की मैं निंदा करता हूं। ऐसे बयान नहीं दिए जाने चाहिए। बीजेपी और आरएसएस का काम ही है माहौल खराब करना।

बीजेपी की ऑफिशियल पॉलिसी मुसलमानों के खिलाफ बोलना

ओवैसी ने कहा कि आप हैदराबाद और तेलांगना के माहौल को क्यों खराब करना चाहते हैं? ये सब दिलों को तोड़ रहे हैं। एक समुदाय के खिलाफ आप बेकार की बातें करना छोड़ दीजिए। इनकी ऑफिशियल पॉलिसी बन गई है कि मुसलमानों के खिलाफ बोला जाए। हैदराबाद की जनता ये नहीं चाहती कि शहर का माहौल खराब हो। विधायक का वॉयस सैंपल लिया जाए। सिर्फ इनकी अरेस्टिंग से काम नहीं चलेगा। सरकार को सिस्टम से इस पर काम करना चाहिए। आप कम से कम दंगा तो यहां मत कराइए।

हिरासत में हैं बीजेपी विधायक राजा सिंह

बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राजा सिंह को एक धर्म विशेष के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।भाजपा विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और धर्म विशेष की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में सिंह कथित तौर पर धर्म के खिलाफ कुछ टिप्पणी करते दिख रहे हैं।भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए समुदाय के कई लोगों ने सोमवार रात पुराने शहर में धरना भी दिया था।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल