Arvind kejriwal Targets BJP : एक डिजिटल संबोधन के दौरान बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (APP) में से किसी को भी झूठे आरोपों में जेल हो सकती है, क्योंकि बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनावों में हार के डर से पार्टी को कुचलने के लिए लगातार हर संभव कोशिश कर रही है।
बता दें कि केजरीवाल का ये बयान दिल्ली शराब नीति मामले (Excise Policy) में आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर (Vijay Nair) को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद आया है। इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं।
APP नेताओं के फंसाने के लिए रच रही साजिश
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि सीबीआई (CBI) ने नायर को कई दौर की पूछताछ के बाद तब गिरफ्तार किया, जब उसने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ आबकारी नीति घोटाले में फंसाने के लिए गलत बयान देने के लिए एजेंसी के दबाव में झुकने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में हार के डर से आम आदमी पार्टी के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने के लिए 24 घंटे साजिश रच रही है।
APP की लोकप्रियता से बौखला गई है BJP
विजय नायर की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी की केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कि वे बेहद बौखला गए हैं और पागल हो गए हैं, क्योंकि गुजरात (Gujarat) में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता का ग्राफ हर दिन बहुत तेज गति से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग सड़कों पर निकल रहे हैं और खुलेआम बीजेपी की आलोचना कर रहे हैं।
नायर को झूठे आरोप में किया गिरफ्तार
केजरीवाल ने दावा किया कि नायर का कथित शराब नीति घोटाले से कोई लेना-देना नहीं था, उन्हें पूरी तरह से झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया गया। केजरीवाल ने कहा कि नायर को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उन्होंने सिसोदिया के खिलाफ झूठे बयान देने के लिए उन्हें इस मामले में फंसाने के लिए उनके दबाव में आने से इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि अगले हफ्ते वे मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने जा रहे हैं। अगर वे नायर जैसे छोटे पार्टी कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर सकते हैं, तो वे किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं।