सीबीआई रेड पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भी मीडिया से बात की। केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॅान्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर जमकर हमला बोला। अनुराग ने कहा कि सीबीआई (CBI) ने भले ही शराब नीति के तहत भ्रष्टाचार के मामले में मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया हो लेकिन इस घोटाले के मुख्य साजिशकर्मा सीएम अरविंद केजरीवाल हैं।
उन्होंने कहा कि अगर शराब नीति ठीक थी तो आपने वह वापस क्यों ली? आप की हालत ऐसी थी कि अगर चोरी को दाढ़ी में तिनका दिखा तो उसने बचने के लिए दाढ़ी मुंडवा ली वैसे ही मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल जी को जब शराब नीति में भ्रष्टाचार दिखा तो शराब नीति वापस ले ली।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शराब घोटाले में सीबीआई रेड के बाद मनीष सिसोदिया के हावभाव चेहरे का रंग सब उड़े हुए थे। वे पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे थे। उन्होंने खुद कहा कि शराब घोटाले की चिंता न करें। मतलब उन्होंने पीसी में मान लिया कि घोटाला तो हुआ है।
आप की सरकार रेवड़ी सरकार और बेवड़ी सरकार है
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को रिटेल में अनुमति नहीं थी तो इस नीति के तहत क्यों अनुमति दी गई? कार्टेल कंपनियों को ठेका क्यों दिया गया? ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया गया या नहीं? यह आम आदमी पार्टी की सरकार रेवड़ी सरकार और बेवड़ी सरकार है। मनीष सिसोदिया जी ने तो अब अपने नाम की स्पेलिंग भी शायद बदल ली है. अब इनका अगला आ गया है M O N E Y SHH…
नहीं टिक पाएंगे मोदी जी के सामने
अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘शराब माफियाओं को बिना कैबिनेट अप्रूवल के 144 करोड़ वापस क्यों किए, इसका जवाब मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल क्यों नहीं दे रहे? 30 करोड़ की ईएमडी क्यों वापस दिया, ये कहीं भी मोदी जी के सामने पहले भी टिक नहीं पाए आगे भी नहीं टीक पाएंगे. इनका बायां हाथ सतेंद्र जैन पहले से ही जेल में हैं और दाहिना हाथ भी उसी राह पर है. आज मनीष सिसोदिया के चेहरे देख कर साफ लग रहा था कि वो कितने डरे हुए हैं वो पश्न नहीं ले रहे थे उल्टे पांव भाग रहे थे.’
अपराध करने वाले इस देश में बच नहीं सकते- मनोज तिवारी
वहीं, बीजेपी नेता आदेश गुप्ता ने कहा, ‘अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए 21 ड्राय डे की संख्या को घटा कर 3 क्यों किया, क्या इसका जवाब देंगे केजरीवाल और सिसोदिया. धार्मिक, स्कूल और रिहायसी इलाकों के करीब आपने ठेका क्यों खुलने दिया?
मनोज तिवारी ने कहा, ‘बीजेपी जनहित के लिए काम करती है और आम आदमी पार्टी शराबहित के लिए काम करती है. जब महिलाएं कॉलोनियों में ठेका खुलने पर रो और चिल्ला रही थीं आज उनकी हाय लगी है. अगर ये बेस्ट पॉलिसी है तो रेवेन्यू 80 प्रतिशत कैसे घट गई. 9.5 हजार करोड़ की प्रॉफिट की बात आप लोगों ने पहले की तो 1400 करोड़ ही क्यों आया. ये 8100 करोड़ कहां गया? अपराध करने वाले इस देश में बच नहीं सकते.’