Mathura News : अपना देश अभी दिल्ली में हाल ही में 27 साल की युवती श्रद्धा वाकर की खौफनाक तरीके से की गई हत्या की घटना को भूला नहीं था कि शुक्रवार को मथुरा में सड़क किनारे ट्राली बैग में एक और युवती की लाश मिलने से लोगों के एक बार फिर रोंगटे खड़े हो गए हैं। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मौके से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
नहीं हो सकी पहचान
मिली जानकारी के अनुसार मथुरा के थाना राया क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के समीप कृषि अनुसंधान केंद्र के पास से एक लाल रंग ट्रॅाली बैग में शव मिला है। मृत लड़की की उम्र 22 साल बताई जा रही है। अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मृतका कौन है औऱ कहां की रहने वाली है।
पॉलीथीन में लिपटी थी बॅाडी
वहीं स्थानीय पुलिस के अनुसार सुबह यहां काम कर रहे मजदूरों ने लावारिश ट्रॉली बैग मिलने की जानकारी दी। पुलिस की टीम ने जब बैग को खोला तो दंग रह गई क्योंकि उसमें कपड़े नहीं थे बल्कि एक लड़की का शव था। शव पारदर्शी पॉलीथीन में रखकर ट्रॉली में डाली गई थी। लड़की के शरीर पर चोट के कई निशान हैं और ऐसा लग रहा है कि धारदार हथियार से मारा गया है।
सबूत छुपाने के लिए फेंका गया शव
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि लड़की की हत्या कहीं और की गई है और सबूत छुपाने के लिए शव यहां फेंका गया है। शव को एक्सप्रेसवे से लगे सर्विस रोड पर फेंका गया था। पुलिस की टीम के अलावा फॉरेंसिक टीम ने भी जरूरी साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं। इसके अलावा युवती की फोटो जिले के सभी थानों के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी भेज दी गई है।