UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बीते दिन सोमवार को करहल में जनसभा को संबोधित करने के दौरान शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को पेंडुलम और फुटबाल कहा था। जिसका अब पलटवार करते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि हमारे चाचा शिवपाल यादव पेंडुलम नहीं झूला है। वे ऐसा झूला, झुला देंगे कि मुख्यमंत्री कहां जाएंगे पता नहीं चलेगा।
शिवपाल ने भी किया पलटवार
इससे पहले अखिलेश ने ट्वीट कर उनकी जेड श्रेणी की सुरक्षा वापस लिए जाने पर रियेक्शन दिया था। वहीं अखिलेश यादव के अलावा शिवपाल यादव का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के हमलों का जवाब क्षेत्र की जनता वोटिंग के दौरान देगी।
रिवर फ्रंट घोटाला को लेकर कही ये बात
अखिलेश यादव ने रिवर फ्रंट घोटाला मामले में शिवपाल यादव का नाम आने के बाद बड़ा बयान देते हुए कहा कि रिवर फ्रंट के फैसले कैबिनेट के फैसले थे। उन्होंने कहा कि हमसे गलती हुई। हमने साबरमती से अच्छा रिवर फ्रंट बना दिया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनका लक्ष्य सिर्फ बदनाम करना है।
आजम खान पर दर्ज किया फर्जी केस
इसके अलावा आजम खान का मामला उठाते हुए उन्होंने कहा कि उन पर फर्जी केस दर्ज किया गया। अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का मामला उठाते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्घाटन के दूसरे दिन ही एक्सप्रेसवे ढह गया। इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। साथ ही, अखिलेश यादव ने रामपुर जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम रामपुर जा रहे हैं। हम आजम खान के साथ हैं।
सीएम योगी ने कही थी ये बात
बता दें कि बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य के प्रचार के लिए अखिलेश के विधानसभा क्षेत्र करहल पहुंचे थे। जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि शिवपाल सिंह यादव की हालत पेंडुलम जैसी हो गई है, वो कभी इधर जाते हैं औऱ कभी उधर। फीफा फुटबॉल वर्ल्डकप की तरह उन्हें कोई इधर से किक मारता है, कोई उधर से।