मध्यप्रदेश (MP) के खंडवा से एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां भी झारखंड (Jharkhand) के दुमका जैसी घटना घटित हुई है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक तरफा प्यार में पागल एक युवक ने 18 साल की लड़की पर जानलेवा हमला कर दिया। सिरफिरे आशिक ने पहले लड़की पर शादी करने का दबाव बनाया और जब लड़की के इनकार कर दिया तो चाकू से गला काट दिया। हमले में लड़की खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गई। वहीं आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
युवती बुरी तरह घायल
पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार सिंह के मुताबिक, खंडवा जिला अस्पताल (Khandwa District Hospital) में लड़की का इलाज चल रहा है। लड़की के गले का ऑपरेशन हो चुका है। आरोपी की तलाश की जा रही है। बुरी तरह से घायल युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वो जिंदगी की जंग लड़ रही।
लड़का दीवार फांदकर घर में घुसा
मिली जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के बांगरदा गांव की रहने वाली 18 साल की युवती घर में अपनी बहन के साथ थी उसके मां-बाप एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूसरे गांव गए थे। इसी दौरान गांव का ही रहने वाला बबलू दीवार फांदकर घर में घुसा और उसनेकहा कि वो उससे प्यार करता है और शादी करेगा मगर जब युवती ने शादी करने से इंकार किया तो एकतरफा प्यार में पागल लड़के ने चाकू निकालकर उसका गला काट दिया और फरार हो गया।
अनुकंपा में कोटवार की नौकरी मिली थी
पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि हाल ही में आरोपी युवक को अनुकंपा में कोटवार की नौकरी मिली थी. उधर, लड़की के पिता का आरोप है कि आए-दिन बेटी को परेशान करता था. वह नशे का आदी है। कुछ दिन पहले ही युवक को समझाया गया था। युवक ने उसी का बदला बेटी पर हमला करके निकाला है।
बहन ने सुनाई आंखों देखी
वहीं, घायल लड़की की बहन का आरोप है कि सोमवार को परिवार भमौरी मौसी के घर एक कार्यक्रम में गया थ, घर पर बहन के साथ मैं मौजूद थी. तभी गांव का निवासी बबलू घर में घुसा और बहन पर शादी का दबाव बनाने लगा। आरोपी ने कहा कि मैं तुझसे प्यार करता हूं और शादी करना चाहता हूं। बहन के इनकार पर बबलू ने साथ लाए धारदार चाकू से हमला कर दिया। चाकू से बहन का गला काट दिया और भाग गया।
झारखंड के दुमका में क्या हुआ था…
बता दें कि झारखंड (Jharkhand) के दुमका जिले में 23 अगस्त को 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली अंकिता (Ankita ) अपने घर में सो रही थी. तड़के सुबह करीब पांच बजे उसी मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने खिड़की के कांच तोड़कर अंकिता पर पेट्रोल डाला और माचिस से आग के हवाले कर दिया था. अंकिता की इलाज के दौरान 28 अगस्त को मौत हो गई थी।